Homeमुख्य समाचारराजनीतिERCP के बहाने, डोटासरा के कई निशाने…! बोले- 'एमओयू में प्रदेश को...

ERCP के बहाने, डोटासरा के कई निशाने…! बोले- ‘एमओयू में प्रदेश को नुकसान’, राजे को दिया क्रेडिट; हिजाब पर भी बोले

राजस्थान में ERCP पर लगातार राजनीतिक बयानबाजी शुरू है. भाजपा इसे लेकर कांग्रेस पर लेटलतीफी व राजनीति का आरोप लगा रही है.

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में ERCP पर लगातार राजनीतिक बयानबाजी शुरू है. भाजपा इसे लेकर कांग्रेस पर लेटलतीफी व राजनीति का आरोप लगा रही है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश की जनता से कुठाराघात का आरोप मढ़ रही है. इसी कड़ी में महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर आज यानि 30 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ईआरसीपी को लेकर कहा कि इससे राजस्थान को नुकसान हुआ है. परियोजना में भी देरी हुई है. अब यह गलत समझौता किया गया है.

महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले महात्मा गांधी के प्रिय भजनों की कलाकारों ने प्रस्तुति दी. मीडिया से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ईआरसीपी पर मध्यप्रदेश के साथ जो समझौता किया गया है, उसमें प्रदेश की जनता के हक पर कुठाराघात हुआ है.

वसुंधरा को नहीं दी माइलेज

उन्होंने कहा कि ईआरसीपी पर भाजपा ने राजनीति की है. यह प्रोजेक्ट पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समय बनाया गया था, उनको माइलेज नहीं दिया. पांच साल कांग्रेस की सरकार थी, इसलिए इस पर बात आगे नहीं बढ़ाई. अब जो प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनेगी, उसमें आठ हजार करोड़ रुपए पहले की तुलना में ज्यादा खर्च होंगे. इससे राजस्थान को नुकसान हुआ है. परियोजना में भी देरी हुई है. अब यह गलत समझौता किया गया है. लोकसभा चुनाव का परिणाम बताएगा कि लोग इनको क्या सबक सिखाते हैं.

हमारी सरकार में केंद्र ने रोकने का किया प्रयास

डोटासरा ने कहा कि यह कोई छिपी हुई बात नहीं है, बल्कि कागजों के ऊपर है. अभी भी एमओयू हो रहे हैं, जबकि हमने तो दस हजार करोड़ रुपए ईआरसीपी के लिए स्वीकृत कर दिए थे. काम भी शुरू कर दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय ने काम रोकने का भी प्रयास किया, इसके बावजूद हमने काम जारी रखा. 13 जिलों के लोगों को पीने का पानी भी मिलना चाहिए. उद्योगों को भी पानी मिलना चाहिए और सिंचाई का पानी भी मिलना चाहिए. धीरे-धीरे सब चीजें सामने आ जाएंगी. भाजपा के लोग जिनका जमीर जिंदा है, वे भी आने वाले दिनों में इस पर बोलेंगे कि यह गलत हुआ है.

पानी मिनला चाहिए, उतना नहीं मिलेगा

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अभी भी इस प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दिया गया है. हालांकि, कहा जा रहा है कि परियोजना खर्च में केंद्र राज्य का अनुपात 90:10 का होगा, लेकिन वे ये कैसे करेंगे यह भी अभी साफ नहीं है. आप राजस्थान के लोगों के साथ अन्याय नहीं कर सकते, लेकिन इस एमओयू में मुख्यमंत्री को तो कुछ पता ही नहीं है. जल शक्ति मंत्री राजस्थान के हैं, लेकिन उन्होंने भी राजस्थान के हितों का ध्यान नहीं रखा है. 2017 की डीपीआर के मुताबिक जो पानी मिलना चाहिए था, उतना पानी अब हमें नहीं मिलेगा.

हिजाब विवाद को लेकर यह बोला

डोटासरा ने कहा कि कुछ ऐसे लोग सदन में भी आ गए हैं और बाहर भी हैं, जो समय-समय पर केवल धार्मिक उन्माद फैलाने की बात करते हैं. ऐसे लोग संविधान को नहीं मानते हैं. अपना खुद का संविधान चलाने का प्रयास करते हैं. ऐसे लोग समाज, देश-प्रदेश के हितैषी नहीं हो सकते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए और समय आने पर जानता ऐसे लोगों का इलाज भी कर देगी.

गोडसे को महिमामंडित करती है बीजेपी

गोविंद डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में कहा, आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी. महात्मा गांधी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और आगे भी हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे. आज कुछ लोग नाथूराम गोडसे को महिमामंडित करने का प्रयास करते हैं. उन्हें देश कभी माफ नहीं करेगा.

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here