जयपुर। सरकार की ओर से जारी की गई सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के विज्ञापन में ओबीसी के पदों की संख्या कम होने पर ओबीसी समाज में नाराजगी है। ओबीसी के पदों में कटौती को लेकर राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील आज सेंट्रल पार्क में बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में पदों की कटौती पर चर्चा होगी। इसके लिए राजाराम मील ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि तुम्हारे किस पूर्वज ने ओबीसी को 21 प्रतिशत आरक्षण दिया था, जो काटने पहुंच गए।
ओबीसी के लिए 169 पद
सूचना सहायक भर्ती में नॉन टीएसपी के 2415 में से 21 प्रतिशत यानी 507 पद ओबीसी के होते हैं। जिसमें से 169 ही जारी किए हैं, बाकि पद कहां गए हैं। क्या अब ओबीसी का यही काम रह गया है कि तुम्हारी हर भर्ती में आरती उतारे। ओबीसी के पदों में कटौती को लेकर अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगरों में नाराजगी है। युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से नाराजगी जताई है। इसको लेकर आज राजाराम मील सेंट्रल पार्क में बेरोजगारों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें विभिन्न भर्तियों में ओबीसी के पदों को लेकर चर्चा होगी।
सरकार ने विरोध को देखते हुए जारी किया स्पष्टीकरण
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से 16 जनवरी को सूचना सहायक भर्ती-2023 की विज्ञप्ति जारी की गई थी। जिसमें सूचना सहायक के कुल 6447 पद स्वीकृत हैं। इनमें अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) की कैडर स्ट्रेंथ 451 व गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी) 5996 है। इस कैडर स्ट्रेंथ के लिए कार्मिक विभाग के आदेशों की पालना में पद आधारित रोस्टर संधारित किया गया है। विभाग में गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी) की कैडर स्ट्रेंथ 5996 है और रोस्टर में ओबीसी वर्ग के पदों की संख्या 1259 है जो कि कुल कैडर स्ट्रेंथ का 21 % ही है। वर्तमान में ओबीसी वर्ग के (अनारक्षित पदों के विरूद्ध चयनित ओबीसी को छोड़ कर) कुल 1090 सूचना सहायक कार्यरत है। ओबीसी वर्ग के लिए कुल स्वीकृत 1259 पदों में से ओबीसी वर्ग के कार्यरत 1090 सूचना सहायकों की संख्या को घटाने पर शेष रहे 169 ओबीसी वर्ग के रिक्त पदों की विज्ञप्ति जारी की गई है जो कार्मिक विभाग के द्वारा जारी समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप ही है।