Homeभारतराजस्थानअब कोई नहीं रहेगा प्यासा, ‘मरुधरा’ में ‘जल जीवन मिशन’ की बढ़ती...

अब कोई नहीं रहेगा प्यासा, ‘मरुधरा’ में ‘जल जीवन मिशन’ की बढ़ती रफ्तार

- Advertisement -spot_img

जयपुर। जल जीवन मिशन से एक अच्छी खबर आई है। लगातार मॉनिटरिंग और समीक्षा से प्रदेश में मिशन का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ा है। राजस्थान ने अब तक के सर्वाधिक जल कनेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 31 मार्च को एक दिन में 27 हजार 470 कनेक्शन किए हैं। इससे पहले 26 मार्च को 16 हजार 742 जल कनेक्शन किए गए थे। वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 14 लाख 13 हजार 679 जल कनेक्शन किए जा चुके हैं।

जल जीवन की तेज रफ्तार

जनवरी से मार्च की तिमाही में 7 लाख 34 हजार 715 जल कनेक्शन
प्रतिदिन जल कनेक्शन के तहत राजस्थान देश में तीसरे स्थान पर
मार्च में प्रतिदिन कनेक्शन का औसत 12 हजार से ज्यादा रहा
मार्च के आखिरी सप्ताह में प्रतिदिन औसत 20 हजार कनेक्शन से ज्यादा
मार्च में 3 लाख 74 हजार 65 ग्रामीण परिवारों को मिले जल कनेक्शन

टॉप 5 जिलों की प्रगति

झालावाड़ : 76 प्रतिशत
भीलवाड़ा : 71 प्रतिशत
कोटा : 69 प्रतिशत
चित्तौड़गढ़: 66 प्रतिशत
उदयपुर : 66 प्रतिशत

जयपुर जिले ने एक लाख से अधिक जल कनेक्शन किए हैं। प्रदेश में कुल 7 जिलों ने 50 फीसदी से अधिक जल कनेक्शन का लक्ष्य हासिल कर लिया है। इससे पहले इनकी संख्या केवल 3 थी।

मंत्री डॉ. महेश जोशी ने दी विभाग को बधाई

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में अब 39.08 लाख ग्रामीण परिवारों तक नल के माध्यम से जल पहुंच रहा है। जल जीवन मिशन में कुल जल कनेक्शन के आधार पर अब राजस्थान देश में 12वें स्थान पर आ गया है। उन्होंने जल जीवन मिशन में राजस्थान की इस प्रगति पर विभाग के अधिकारियों और अभियंताओं को बधाई देते हुए इस गति को बरकरार रखते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अभी से रोडमैप बनाने के निर्देश दिए।

डॉ. जोशी ने कहा कि जल जीवन मिशन की शुरूआत हुई तब राजस्थान में महज 10 प्रतिशत जल कनेक्शन ही पहले से उपलब्ध थे जो कि अन्य राज्यों के मुकाबले काफी कम थे। दिसम्बर 2019 में प्रदेश में ‘हर घर जल कनेक्शन‘ वाले परिवारों की संख्या 11 लाख 74 हजार 131 थी जो अब बढ़कर 39 लाख 8 हजार हो गई है। इस प्रकार 2019 से लेकर अभी तक प्रदेश में 27 लाख 35 हजार नए जल कनेक्शन दिए जा चुके हैं जो कि राजस्थान जैसे विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले राज्य में एक उपलब्धि है।

दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल जीवन मिशन को लेकर सितम्बर 2022 से मार्च 2023 तक तीन समीक्षा बैठकें कर चुके हैं। इसके अलावा जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी, अतिरिक्त मुख्य सचिव पीएचईड़ी डॉ. सुबोध अग्रवाल के स्तर पर भी मिशन की लगातार मॉनिटरिंग एवं रिव्यू किया गया।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here