बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर पिछले काफी समय से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने उनपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसकी वजह से उन्हें अपनी आगामी फिल्म हाउसफुल 4 छोड़नी पड़ी। सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से बोलने वाले नाना पाटेकर ने देश में सक्रिय राम मंदिर मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक समारोह में नाना पाटेकर ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राम मंदिर के निर्माण की तुलना में गरीबों के पेट में दो निवाले जाना जरुरी हैं। नाना ने आगे कहा कि, जिसे राम मंदिर बनाना महत्वपूर्ण लगता है तो यह उनका निर्णय हैं। मुझे लगता है कि किसी गरीब के पेट में दो निवाले गए तो मैं मंदिर में गया हूं जैसा महसूस होगा।
गौरतलब है कि देश में राम मंदिर का मुद्दा एक राजनैतिक मुद्दा बना हुआ हैं। जो सालों से चला आ रहा हैं। दिग्गज पार्टियां राम मंदिर के निर्माण को लेकर बातें तो करती है मगर इसके निर्माण की अभी तक साफ स्थिति सामने आती नजर नहीं आ रही।