चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में एक राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इसके साथ ही निर्वाचन को लेकर अधिसूचना भी जारी हो गई। अब आज से प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। हालांकि, कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है। बता दें कि प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर वैसे तो भाजपा के पास जीतने के लिए पर्याप्त बहुमत है, लेकिन अगर कांग्रेस भी अपना उम्मीदवार उतार देती है तो ऐसी स्थिति में 3 सितंबर को मतदान होगा।
निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने ली मीटिंग
उधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने 3 सितम्बर को राज्य सभा की एक रिक्त सीट के लिए होने वाले उप चुनाव के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित की, जिसमें रिटर्निंग अधिकारी और विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा सहित निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी शामिल हुए। निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्वाचन सम्बन्धी प्रक्रियाओं से अवगत करवाया गया।
महाजन ने बताया कि 14 अगस्त से राज्यसभा उप निर्वाचन के लिए अधिसूचना प्रकाशित होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की अक्षरश: पालना करवाते हुए चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी राज्यसभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन, संवीक्षा, नाम वापसी और मतदान के साथ मतगणना के दौरान आयोग के साथ-साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर निर्देशों और आदेशों की पालना भी सुनिश्चित करवाएं।
ये रहेगा उपचुनाव का कार्यक्रम
भारत निर्वाचन आयोग की और से प्रदेश में रिक्त हुई एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया, जिसके अनुसार आज अधिसूचना जारी हो गई। 21 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख़ होगी, 27 अगस्त को नामांकन वापस ले सकेंगे, ज़रूरी हुआ तो 3 सितंबर को मतदान होगा।
बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा की कुल 10 सीटें हैं, इनमें से 5 कांग्रेस के पास और 4 भाजपा के पास है। एक सीट खाली है। इसी पर चुनाव होना है। यदि यह सीट भी भाजपा के खाते में जाती है तो दोनों पार्टियों के पास 5-5 सीट हो जाएंगी। इस चुनाव के बाद सीधे जून 2026 में दो सीटें खाली होंगी, इसमें एक सीट कांग्रेस और एक भाजपा के खाते में चली जाएगी।