Homeमुख्य समाचारराजनीति‘कन्हैयालाल की गर्दन नहीं, प्रदेश और कानून व्यवस्था की गर्दन कटी थी’,...

‘कन्हैयालाल की गर्दन नहीं, प्रदेश और कानून व्यवस्था की गर्दन कटी थी’, उदयपुर में गहलोत सरकार पर बरसे सतीश पूनिया

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। गृहमंत्री अमित शाह की उदयपुर में आयोजित हुई विशाल जनसभा में विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह के राजस्थान आगमन को गौरवपूर्ण बताया. पूनियां ने गहलोत पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हिंदू विरोधी बताया. साथ ही उन्होंने पेपर लीक पर कहा कि गहलोत सरकार ने नौजवानों और उनके मां-बाप के सपनों को तोड़ा है.

कन्हैयालाल की गर्दन नहीं, व्यवस्था की गर्दन कटी- पूनियां

डॉ. सतीश पूनियां ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘जिस उदयपुर में हम सब खड़े हैं, यहां पर एक ऐसी सरकार काबिज है. कन्हैयालाल की बरसी हो गई. आप सब लोगों ने देखा होगा कि किस तरीके से कन्हैयालाल की गर्दन काटी. यह सिर्फ कन्हैयालाल की गर्दन नहीं कटी थी. वह व्यवस्था की गर्दन कटी थी. यह प्रदेश की कानून व्यवस्था की गर्दन कटी थी’.

गहलोत सरकार आतंकवादियों को पनाह देती है- पूनियां

उन्होंने कहा कि ‘मैं समझता हूं कि राजस्थान का सभ्य समाज उस संकेत को ठीक तरीके से समझ गया होगा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पीएफआई और आतंकवादियों को पनाह देती है और केंद्र की मोदी सरकार लोक-कल्याण का काम करती है. यह वही कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार है जो हिंदू नववर्ष पर, रामनवमी पर प्रतिबंध लगाती है और हिजाब के मामले में पीएफआई को रैली निकालने की परमिशन देती है.

प्रदेश सरकार ने नौजवानों के तोड़े सपने- पूनियां

वहीं दूसरी ओर, सतीश पूनियां ने कहा कि ‘एक आदिवासी का बच्चा कोचिंग लेकर पढ़कर रोजगार के लिए जाता है और परीक्षा देने जाता है तो पता लगता है कि पेपर लीक हो गया, पेपर लीक ने मां-बाप के सपने तोड़े और नौजवानों के सपने तोड़े हैं’.

मेवाड़ की माटी ने सर झुकने नहीं दिया- पूनियां

पूनियां ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केवल देश ही नहीं दुनिया का इतिहास गवाह है, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जिन्होंने मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और इस मेवाड़ की माटी का सर नहीं झुकने दिया. जिन वीर राणा पूंजा ने अपने शौर्य और पराक्रम के बूते पर दुश्मन के छक्के छुड़ा दिए, जिन वीर भामाशाह ने अपनी संपत्ति को स्वाभिमान की लड़ाई के लिए न्यौछावर कर दिया. इसलिए यह पवित्र भूमि केवल देश ही नहीं, पूरी दुनिया में विख्यात है. अपने स्वाभिमान और शौर्य के लिए, लोग इस पवित्र भूमि के दर्शन करने आते हैं

शाह ने आतंकवादियों की छाती पर गाढ़ा तिरंगा- पूनियां

पूनियां ने आगे कहा कि मेवाड़ के सभी किसान सरदारी और आदिवासी भाई-बहनों से यह निवेदन करने आया हूं कि गृहमंत्री अमित शाह ने वैसी दृढ़ता दिखाई कि जिस कश्मीर में तिरंगा जलाया जाता था, वहां 370 धारा को खत्म करके आतंकवादियों की छाती पर तिरंगा गाड़कर फहराया. अमित शाह ने जो संसद में कहा था कि हम तिरंगे का मान करेंगे, सम्मान करेंगे, वही करके दिखाया.

आदिवासी अब विकास की मुख्यधारा में- पूनियां

पूनियां ने कहा कि वीरता, शौर्य और पराक्रम, जिसका इतिहास मेवाड़ के नाम से जाना जाता है, मैं देख रहा हूं कि बड़ी संख्या में यहां आदिवासी बहन-भाई आए हैं, मैं लगभग 40 वर्षों से राजनीति में हूं, एक वह दौर था जब हमारा आदिवासी भाई केरोसीन और बिजली की रौशनी को तरसता था, लेकिन आज मोदी सरकार के शासन में आदिवासी विकास की मुख्यधारा में आ रहे हैं.

पीएम मोदी देश नहीं दुनिया के नायक- पूनियां

जनसभा में पूनियां ने आगे कहा कि आज जिस कारण हम इकट्ठे हुए हैं. देश ही नहीं दुनिया के नायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिन्होंने भारत की साख को दुनिया में ऊंचा किया है. ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सरकार ने 9 वर्ष पूरे किए हैं. यह 9 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के हैं.इसलिए मुझे इस बात का गर्व है कि मैं उस पार्टी का कार्यकर्ता हूँ जिस पार्टी के नेता ने आदिवासी भाइयों-बहनों के घरों तक सौभाग्य योजना से, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना से रौशनी का लट्टू जलाया। केवल एक जगह नहीं, ऐसे 18 हजार गांव रोशन किए हैं.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here