Homeक्राइमयूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, सांपों के जहर...

यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, सांपों के जहर मामले में लिया बड़ा एक्शन; जानिए पूरा मामला

बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था।

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। बिग बॉस ओटीटी 2′ के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था। पुलिस ने सांप के जहर की तस्करी के मामले में यह कार्रवाई की है। बता दें पिछले साल नोएडा पुलिस ने सेक्टर-39 में एफआईआर दर्ज की थी। आज एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एल्विश यादव को कुछ देर में कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में हुई गिरफ्तारी

दरअसल, नोएडा की एक रेव पार्टी में सांपों के जहर की आपूर्ति के मामले में फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फॉरेंसिक की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई थी कि जिस जहर का नमूना लैब में परीक्षण के लिए भेजा गया था, वह कोबरा का ही था।

आपको बता दें एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्थान ने सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद इस मामले में पुलिस ने चार सपेरे और एक अन्य को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में पुलिस ने एलविश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले की जांच कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस कर रही है। 

जानें क्या है मामला?

बता दें 8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इस केस में यूट्यूबर एल्विश यादव भी आरोपी है। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। एल्विश सहित अन्य लोगों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 की धारा-9 (शिकार का प्रतिषेध), 39 (किसी भी जानवर को बंदी बनाने या शिकार या मारने पर), 48ए, 49, 50, 51 और 120बी धाराओं में FIR दर्ज है।

वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत है मामला दर्ज

मालूम हो कि एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने पहले भी लंबी पूछताछ की थी। यादव पर वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था। एल्विश यादव मामले पर उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा था कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है और इस प्रकरण में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि पिछले दिनों एल्विश यादव विवादों में घिर गए थे। जहां एक यूट्यूबर मैक्सटर्न (सागर ठाकुर) ने उनपर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। और इस मामले में एल्विश और अन्य के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था। मैक्सटर्न और एल्विश के बीच हुई कहासुनी और इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here