चौक टीम, जयपुर। बिहार में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच जेडीयू सुप्रीमो नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही राज्य में 17 महीने पुरानी महागठबंधन सरकार का अंत हो गया है. एक बार फिर नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ गठबंधन कर सीएम पद की शपथ ली है.
आज शाम 5 बजे नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने. भाजपा के दो नेताओं ने उप मुख्यमंत्री पद पर शपथ ग्रहण की. साथ ही नई सरकार में कुल 8 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. नीतीश कुमार के इस कदम के बाद INDIA गठबंधन को बड़ा झटका लगा है.
3-3 मंत्री के फॉर्मूले पर बनी बात
बिहार की राजनीति में चल रहा भूचाल आज थम चुका है. नीतीश कुमार और भाजपा के बीच भाजपा तीन-तीन मंत्री बनाए जाने के फॉर्मूले पर सहमति बनी है. भाजपा की ओर से सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा को उप मुख्यमंत्री पद दिया है. वहीं प्रेम कुमार को मंत्री पद की शपथ दिलवाई गई है. जेडीयू से तीन- विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार को मंत्री बनाया गया है. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह को भी मंत्री दिलवाई गई है.