Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमुख्य समाचारराजनीतिराजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े आज लेंगे शपथ, राजभवन में भव्य...

राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े आज लेंगे शपथ, राजभवन में भव्य समारोह की तैयारी शुरू

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े मंगलवार दोपहर राजकीय विमान से जयपुर पहुंचे। वह आज बुधवार को शपथ लेंगे। राजभवन में शाम 4 बजे समारोह होगा। राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव शपथ दिलाएंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित होगा, जिसमें शामिल होने के लिए बागडे मंगलवार दोपहर ही जयपुर पहुंच गए।

हरिभाऊ किसनराव बागडे आज कलराज मिश्र की जगह लेंगे। मिश्र ने 9 सितंबर 2019 को राजस्थान के राज्यपाल पद की शपथ ली थी। इससे पहले वह हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे। दोनों जगह राज्यपाल के रूप में उनका पांच साल का कार्यकाल 22 जुलाई को समाप्त हो गया। मंगलवार को राजभवन के दरबार हॉल में कलराज मिश्र का सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ।

इस दौरान मिश्र ने कहा, ‘राजस्थान में रहने के दौरान लोगों से मिले प्यार और अपनत्व को मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा। 5 वर्ष के कार्यकाल में जनता का जो विश्वास और भरपूर स्नेह मिला, उसी से मैं राजभवन में बहुत कुछ नया कर सका। मुझे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की सभी प्रमुख संवैधानिक संस्थाओं में कार्य करने का अवसर मिला, पर राज्यपाल के रूप में सार्वजनिक जीवन में संविधान संस्कृति के लिए जो कार्य मैंने किया, उसे मौ महत्वपूर्ण मानता हूं।

दरअसल, हरिभाऊ किसानराव बागड़े का जन्म 17 अगस्त 1945 में महाराष्ट्र के औरंगाबाद के चित्तेपिम्पलगांव में हुआ था। बेहद गरीबी में उनका बचपन बीता, आजीविका चलाने के लिए उन्होंने कई साल तक औरंगाबाद के फुलंब्री में अखबार भी बेचा। उन्हें खेती-किसानी से बेहद लगाव रहा है। यही कारण है कि उन्होंने औरंगाबाद स्थित अपने घर का नाम ‘कृषि योग’ रखा हुआ है। मंगलवार को हरिभाऊ ‘कृषि योग’ से राजस्थान के राजभवन तक पहुंचे।