नीट पीजी- इंटर्नशिप की पात्रता तय होने के साथ ही देश के 12 राज्यों के सैंकड़ों विद्यार्थी बाहर हो गए हैं. पात्रता के एक नियम के साथ ही मध्य प्रदेश,बिहार,महाराष्ट्र सहित 12 राज्यों के छात्र इससे बाहर हो गए हैं. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा 7 जनवरी रात नीटी पीजी की पात्रता तय की. इसके पात्रता के तहत जिन एमबीबीएस छात्रों की इंटर्नशिप 31 मार्च तक पूरी होगी. पात्रता जारी होने के साथ ही इन 12 राज्यों के विद्यार्थियों की मुश्किलें भी बढ़ गई है.
राजस्थान के छात्रों को राहत
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा जो पात्रता जारी की गई है उसके तहत राजस्थान के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान के साथ ही हरियाणा, आंध्र प्रदेश व कुछ अन्य राज्यों व एम्स के छात्रों की इंटर्नशिप तय समय पर पूरी हो जाएगी. इसके साथ अधिकांश राज्यों के छात्रों की इंटर्नशिप पूरी नहीं हो पाएगी. 2023 की परीक्षा से 2022 के अधिकतर छात्र बाहर होने से 2021 में इंटर्नशिप पूरी करने वाले छात्र इस परीक्षा में बढ़ जाएंगे. वर्तमान में नीट पीजी 2022 के तहत एमसीसी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित करवा रहा है. इसके पूरा होने से पहले ही नीट पीजी 2023 का बुलेटिन जारी करते हुए तारीख की घोषणा कर दी गई है. नीट पीजी 2023 में पांच मार्च को होगा. एमबीबीएस के बाद एक साल की इंटर्नशिप करने पर ही छात्र नीट पीजी के लिए पात्र होंगे. इसके साथ ही परिणाम 31 मार्च तक जारी कर दिया जाएगा.
तय की गई पात्रता के चलते इन राज्यों के छात्र हुए बाहर
इंटर्नशिप की पात्रता जारी करने के साथ ही महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़, गोवा, झारखण्ड, पुडेंचेरी, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडू, जम्मू कश्मीर के छात्र बाहर हो गए हैं. इनकी इंटर्नशिप 31 मार्च के बाद पूरी होगी. महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के प्रतिनिधियों ने एनएमसी को तिथि बढ़ाने को पत्र लिखा है.