देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम 11 दिसम्बर को घोषित कर दिया गया जिसमें से 3 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत हुई है। हालांकि चुनाव का परिणाम आने के बाद भी अभी तक सीएम का नाम नहीं आया है। कांग्रेस पार्टी के नेता सचिन पायलेट, वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत सीएम के दावेदार हो सकते है।
इन सीटों पर ‘नोटा’ को मिले जीत के अंतर से भी ज्यादा वोट
हिंदीभाषी राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली जीत के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं कल अपनी मां (सोनिया गांधी) से बात कर रहा था और मैंने उनसे कहा कि मेरे लिए सबसे अच्छी बात 2014 का (लोकसभा) चुनाव कुछ हुई है क्योंकि उस चुनाव से मैंने बहुत कुछ काफी कुछ सीखा है।’
कौन होगा राजस्थान में CM का चेहरा, आज होगा सस्पेंस खत्म?
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सिखाया कि ‘क्या नहीं करना चाहिए’ और उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनावों में मिली हार से ‘काफी कुछ सीखा है।’ एक नेता होने के नाते आपको यह समझना होता है कि लोग क्या महसूस कर रहे हैं, उससे खुद को जोड़ना होता है।
उन्होंने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि ‘बेबाकी से कहूं तो नरेंद्र मोदी जी ने मुझे सबक सिखाया कि क्या नहीं करना चाहिए।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशाल जनादेश मिला था, लेकिन उन्होंने ‘देश की धड़कन’ सुनने से मना कर दिया।’