अंकित तिवारी, जयपुर। संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज नरेंद्र मोदी सरकार का ब्लू प्रिंट यानि आम बजट पेश किया गया। बजट में मीडिल क्लास पर फोकस की बात कही, बड़ी राहत आयकर स्लैब को लेकर रही अब कुल 12 लाख सालाना कमाई पर टैक्स नहीं लगेगा, इसमें स्टैंडर्ड डिडक्शन भी शामिल कर लिया जाए तो राहत 12 लाख 75 हजार रुपए तक होगी। कैंसर सहित गंभीर बीमारियों पर सरकार ने नरम रुख दिखाकर आयात शुल्क कम किया है। शेयर बाजार लाल निशान पर आया है ऐसे में उनको फिलहाल यह राहतें ज्यादा पसंद नहीं आई है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट में कैंसर दवाएं, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रिक कारें और भारत में बने कपड़ेए चमड़े से बने सामान सस्ते होंगे। साथ ही
केंद्र सरकार के बजट की खास बातें
न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा। इन डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म को बाद में बताएंगे।
कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी, पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे।
अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस।
कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन, इससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत बनेगा।
किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी।
बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा।
छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे।
MSME के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा।
स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा। गारंटी फीस में भी कमी होगी।
खिलौना उद्योग के लिए मेक इन इंडिया के तहत विशेष योजना शुरू की जाएगी।
23 IIT में 1.35 लाख स्टूडेंट्स मौजूद – IIT पटना का विस्तार होगा।
एक्सीलेंस फॉर आर्टिफिशियल फॉर AI के लिए 500 करोड़ रुपए का ऐलान।
मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाने का ऐलान।
आयकर स्लैब में दे दी बड़ी छूट
12.75 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं, निर्मला सीतारमण के बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है। अब सालाना 12.75 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वहीं अब पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे। सीनियर सिटीजंस के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है।
टैक्स स्लैब
आय टैक्स
4-8 लाख 5%
8-12 लाख 10%
12-16 लाख 15%
16-20 लाख 20%
20-24 लाख 25%
24 लाख से ज्यादा 30%