जयपुर। प्रदेश में गोलीबारी और गैंगवार की बढ़ती घटनाओं और लचर कानून व्यवस्था के बीजेपी के आरोपों पर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार किया है। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की कानून व्यवस्था बीजेपी शासित राज्यों से बेहतर है यह हम नहीं बल्कि एनसीआरबी के आंकड़े कहते हैं,एनसीआर ने यूपी, मध्य प्रदेश सहित कई बीजेपी शासित राज्यों से बेहतर कानून व्यवस्था राजस्थान की बताई है। प्रताप सिंह खाचरियावास ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अपराधियों की धरपकड़ करके राजस्थान पुलिस अच्छा काम कर रही है उसके काम की तारीफ होनी चाहिए।
राजस्थान में कम होती है फायरिंग की घटनाएं इसलिए चर्चा होती है
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में फायरिंग और गैंगवार की घटनाएं कम होती है इसलिए यह चर्चा में आ जाती है। जब घटना होती है तो सरकार भी अलर्ट मोड पर आ जाती है, जनता भी अलर्ट मोड़ पर आ जाती है और तुरंत ऐसे मामलों में कार्रवाई हो जाती है लेकिन हरियाणा और पंजाब में तो फायरिंग और गैंगवार की घटनाएं ज्यादा होती है इसलिए वहां पर ज्यादा चर्चा नहीं होती है। राजस्थान में जितने भी गैंगवार की घटनाएं हुई है उनमें पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया है।
गुजरात में पेपर लीक की सीबीआई से जांच कराए बीजेपी
भाजपा की ओर से लगातार राजस्थान में पेपर लीक मामलों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पेपर लीक राज्य और केंद्र में कहीं भी हो जाते हैं लेकिन राजस्थान की सरकार ने नकलb माफियाओं पर तुरंत कार्रवाई की है जबकि बीजेपी के राज में ही पेपर लीक हुए हैं और आज तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि गुजरात में भी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है अब बीजेपी को चाहिए कि वहां पर सीबीआई से इसकी जांच करवाई जाए।
12 बजे से पहले बंद होने चाहिए क्लब
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी निर्देश दिए हैं कि रात 12 बजे से पहले खिलाफ बंद होने चाहिए। मैं खुद इस मामले की मॉनिटरिंग करूंगा और देखूंगा कि किस अधिकारी के क्षेत्र में अगर कोई क्लब खुला हुआ रहेगा तो ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सांसद किरोड़ी का साथ नहीं दे रही बीजेपी
मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सांसद के लाल मीणा धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन बीजेपी उनके साथ नहीं है, बीजेपी को डर है कि कहीं इस मामले में सारा क्रेडिट सांसद मीणा को नहीं मिल जाए इसलिए भाजपा सांसद मीणा के मुद्दे को भी सदन में उठाने से बचती है। यही वजह है कि इक्के दुक्के नेता ही सांसद किरोड़ी लाल मीणा के धरने में पहुंचते हैं।
केंद्र सरकार के बजट में दिखेगी राहुल गांधी की यात्रा की झलक
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र सरकार के बजट को लेकर कहा कि जब से राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली है तब से ही केंद्र सरकार उनसे डरी हुई है और जीएसटी कम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में जो राहत जनता को मिलेगी उसमें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की झलक दिखाई देगी।