Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeभारतराजस्थानराजस्थान के एक तिहाई से ज्यादा हिस्से को मानसून ने किया कवर,...

राजस्थान के एक तिहाई से ज्यादा हिस्से को मानसून ने किया कवर, इन जिलों के लिए जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट

चौक टीम, जयपुर। शुक्रवार तक प्रदेश में एक तिहाई से ज्यादा हिस्से को मानसून ने कवर कर लिया। 28 जून को राज्य के तापमान में उतार चढ़ाव के बीच गंगानगर जिले का तापमान प्रदेश में सबसे अधिक 41.3 डिग्री सेल्सियस रहा। इस दौरान ज़्यादातर जिलों के तापमान में गिरावट देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। ऐसे में आज से 2 जुलाई तक अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी

वहीं शनिवार को विभाग ने अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, झुंझुनू और सीकर में में अति भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, बारां, सवाई माधोपुर, टोंक, सिरोही, बीकानेर और जयपुर में मेघगर्जन के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

आज यहां-यहां हुई बारिश

शुक्रवार को जैसलमेर, चूरू, हाड़ौती, धौलपुर, सीकर, झुंझुनू, जोधपुर और दौसा समेत कई हिस्सों में तेज बरसात हुई और बरसाती नदी नाले बहते हुए नजर आए। भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग के अनेक भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश मारवाड़ जंक्शन, पाली में 72mm और पूर्वी राजस्थान के मसूदा, अजमेर में 91.5 mm बारिश दर्ज की गई।

राजधानी जयपुर में बीते दो दिनों से मानसून के एंट्री के बाद बूंदाबांदी का जोर जारी है। यहां बीते 24 घंटे में 1.5 मिलीमीटर बारिश हुई और 2 दिन में बारिश का रिकॉर्ड महज 7.12 मिलीमीटर रहा। इस बीच शुक्रवार को दिनभर बादल छाने के बाद शनिवार सुबह भी राजधानी में बादल और उमस से लोग परेशान नजर आए। शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शनिवार को राजस्थानी में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

राजस्थान में प्री मानसून में कम रही बारिश

प्रदेश में इस साल प्री मानसून के कमजोर रहने के बाद पिछले साल के मुकाबले बारिश का आंकड़ा काफी कम रहा है। साल 2023 में 28 जून तक प्रदेश में 65 मिली मीटर बारिश हुई थी, जो कि पिछले साल के मुकाबले इस बरस 47 मिली मीटर बारिश कम हुई, वहीं औसत से इस बारिश का आंकड़ा करीब 30 मिमी कम रहा।