HomeUncategorizedमहिला क्रिकेटरों पर जमकर बरसेगा पैसा, 4 हजार 670 करोड़ में बिकी...

महिला क्रिकेटरों पर जमकर बरसेगा पैसा, 4 हजार 670 करोड़ में बिकी 5 टीमें

- Advertisement -spot_img

मार्च में होने वाले वीमेन प्रीमियर लीग (WPL) में महिला क्रिकेटरों पर भारी धनवर्षा होने वाली है. महिला खिलाड़ियों की नीलामी से पहले बिकी 5 टीमों पर की बिक्री में भारी धन वर्षा हुई है.  बोर्ड ने नीलामी में सफलता हासिल करने वाली कंपनियों के नाम घोषित कर दिए हैं. बोर्ड को नीलामी में 4669.99 करोड़ रुपये की रकम प्राप्त हुई है. सबसे ज्यादा बोली अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए लगी. इस फ्रेंचाइजी के एवज में अडाणी ग्रुप 1289 करोड़ रुपये बोर्ड को देगा.

5 टीमों के लिए लगी बोली

अहमदाबाद के अलावा मुम्बई, दिल्ली, बेंगलुरु और लखनऊ की फ्रेंचाइजी पर बोली लगी. अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने जहां 1289 करोड़ रुपये की बोली लगाई तो वहीं मुम्बई टीम के लिए इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 912.99 करोड़ रुपये, बेंगलुरू टीम के लिए रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 901 करोड़ रुपये, दिल्ली टीम के लिए जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने 810 करोड़ रुपये और लखनऊ टीम के लिए कापरी ग्लोबल होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने 757 करोड़ रुपये की बोली लगाई.

30 से ज्यादा कंपनियों ने खरीदे थे टेंडर

5 टीम खरीदने के लिए 30 से ज्यादा कंपनियों ने टेंडर खरीदे थे. लेकिन इनमें से 17 कंपनियां ही मैदान में उतरी. टीमों की खरीद के लिए पुरुष आईपीएल की 7 टीमों मुम्बई इंडियन, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स ने रुचि दिखाई. साथ ही देश के बड़े औद्योगिक घराने अडानी ग्रुप, कैप्री ग्लोबल, हल्दीराम ग्रुप, टोरेंट फार्मा, अपोलो पाइप्स, अमृतलीला इंटर प्राइजेज ग्रुप, श्रीराम ग्रुप और स्लिंगशॉट 369 वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड भी आगे आए.

इस साल मार्च में होगा पहला सीजन, एक टीम में खेलेंगी 5 विदेशी खिलाड़ी

वीमेन प्रीमियर लीग का पहला सीजन इस साल मार्च में खेला जाएगा. 5 टीमों के बीच कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे. ये सभी मुकाबले डीवाई पाटील और ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले जाएंगे.  इसके साथ ही डब्ल्यूपीएल की एक टीम में 5 विदेशी खिलाड़ी खेल सकेंगी. टेस्ट प्लेइंग देशों में से 4 और एक खिलाड़ी एसोसिएट देश से रखना होगा. अगर एसोसिएट देश की खिलाड़ी टीम में नहीं रहीं तो एक टीम में 4 विदेशी खिलाड़ी खेलेंगी.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here