भीलवाड़ा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुये कहा कि उन्होंने अपनी पालिसी से पूरे देश को बर्बाद कर दिया। वे जनता को रोज़गार नहीं दे पाये तो कोई बात नहीं, इसे जनता सह लेती लेकिन जो रोज़गार पहले चल रहा था उन्हें भी बर्बाद कर दिया। उन्होंने अपने अ कि भीलवाड़ा में जीएसटी के कारण हज़ारों कपड़ा व्यापारियों को बड़ा नुक़सान हुआ है, लोग बेरोज़गार हो गये है उनको मोदी जी पकोड़े बनाने की सलाह दे रहे है ।
राहुल गांधी ने जनता से किया सीधा संवाद कायम
मोदी ने पंद्रह लोगों के 3 लाख 50 हज़ार करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन हमारी सरकार बनेगी तो हम करोड़ों लोगों को रोज़गार के लिये पैसा दिलाएंगे। राहुल ने आज शनिवार को भीलवाड़ा के सुखाडिया स्टेडियम में कांग्रेस की चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे। निर्धारित समय से ढाई घंटे देरी से सभास्थल पहुंचे राहुल ने अंबानी, नीरव मोदी, जय शाह, ललित मोदी का ज़िक्र किया और राफ़ेल सोदे पर मोदी पर जमकर कटाक्ष किए।
https://thefirepost.com/2018/12/01/sachin-pilots-passion-young-man-writes-sachin-on-his-head/
अशोक गहलोत और पायलट रहे मौजूद
चुनावी सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ( संगठन ) अशोक गहलोत ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में फ़ासिस्ट लोग काम कर रहे है इन्होंने प्रदेश को तमाशा बना दिया है। जनता ने अब फ़ैसला कर लिया है इसलिए आप भी कोई कमी न रखे और कांग्रेस को पूर्ण बहुमत से समर्थन करें। गहलोत ने कहा कि भीलवाड़ा में चम्बल का पानी लाना चुनौती भरा काम था जिसे हमने अपने दम पर पूरा किया। इस सरकार ने जनता के कल्याणकारी कामों को बंद कर दिया है इसलिए जनता जानना चाहती है की हमारा क्या क़सूर था?
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलेट ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव नजदीक आते ही लोग देवी देवताओं की जाति बताकर राजनीति कर रहे हैं। जनता को जाति में बांटकर वोट हथियाने का प्रयास कर रहे हैं पर कांग्रेस छत्तीस कोम को साथ लेकर जन-जन को जोड़कर चल रही है। इसलिए जनकल्याणकारी सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को समर्थन दे और अपने मन की सरकार बनाए।