नई दिल्ली। देश में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का दौर चल रहा हैं। जिनमें राजस्थान और तेलंगाना में आज मतदान की प्रक्रिया जारी हैं। वहीं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान की प्रक्रिया हो चुकी हैं। इन पांच राज्यों का चुनावी परिणाम 11 दिसंबर को आना हैं।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए राजस्थान और तेलंगाना के लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की हैं। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “राजस्थान और तेलंगाना में आज मतदान का दिन है। राज्य के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।”
बता दें कि राजस्थान की 199 सीटों तथा तेलंगाना की 119 सीटों के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। चुनावी रण में दिग्गज पार्टियों ने जनता से समर्थन मांगने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। राजस्थान में इस बार यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भी सत्ता परिवर्तन होगा या फिर बीजेपी नया इतिहास बनाएगी।