प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान के नागौर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। बता दें कि नागौर जिले में10 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना तय हैं। नागौर सीट से भाजपा ने प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनराम चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राजे सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा हैं।
कांग्रेस 29 नवम्बर को जारी करेगी राजस्थान में अपना घोषणा पत्र
मोदी ने बीजेपी की उपलब्धियों का किया बखान
वहीं हर बार की तरह पीएम मोदी कांग्रेस पार्टी पर शिकंजा कसती नजर आए। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा है कि जिन लोगों को ये तक मालूम नहीं है कि चने का पेड़ होता है या पौधा, जिन्हें मूंग और मसूर की दाल में फर्क नहीं मालूम वह आज देश के किसानों को खेती के बारे में सिखा रहे हैं।
नागौर में जनता के बीच अब अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए संबोधन में कहा कि, याद रखिए कि मोदी आपके लिए काम कर रहा हैं। हमारी सरकार ने लोगों को पक्का घर, पानी, गैस कनेक्शन और बिजली उपलब्ध कराई हैं। राज्य में विकास के ये काम मोदी ने नहीं किए बल्कि आपके एक वोट ने किए है क्योंकि आपने अपना वोट सही जगह डाला हैं।
यही नहीं अपने भाषण में मोदी ने किसानों की वर्तमान हालात पर भी बात की। उन्होंने कहा है कि यदि सरदार पटेल को देश के पहले प्रधानमंत्री के रुप में चुना जाता तो आज किसानों की ये हालत ना होती।