भाजपा की सरकार ने नोटबंदी जैसा फैसला करके देश की जनता को कई परेशानियों का सामना करने पर मजबूर कर दिया था। इस नोटबंदी के फैसले को गलत बताते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय वित्तमंत्री पी.चिदंबरम ने इसे देश का सबसे बड़ा घोटाला बताया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आते ही इसकी जांच भी कराएगी।
पी.चिदंबरम ने नोटबंदी को लेकर कहा कि जिन कारणों से नोटबंदी की गई थी, उनका अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है और ब्लैकमनी व्हाइट हो गई। जिन गरीब लोगों का पैसा मोदी सरकार ने नोटबंदी के दौरान बेकार साबित कर दिया था, उनका पैसा तो डुब गया लेकिन अमिर लोगों पर इसका कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला।
पूर्व आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने भी कहा कि नोटबंदी ओर जीएसटी के कारण देश की अर्थ व्यवस्था पर काफी वितरित प्रभाव पड़ा था। इसके बाद उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो जीएसटी में इसका बदलाव जरूर किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहे हैं राजस्थान चुनाव के ये फनी मिम्स
एक प्रेसवार्ता में चिदंबरम ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के कारण कई छोटे उद्योगधंधे बंद हो गए थें और लोग बेरोजगार हो गए थें। जबकि बड़ी कंपनियां पहले से ज्यादा दिवालिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लुभावने वादों की मदद से भाजपा को पिछली बार कई ज्यादा सीटों के साथ विजयी बनाया गया था उनमें से कई वादों की पूर्ति नहीं की गई थी। इस बार फिर से भाजपा कई लुभावनें वादों को करके आम जनता को अपना बना रहीं है और फिर से सत्ता में आना चाहती है, लेकिन जनता इस बार उनके झांसे में नहीं आने वाली है।
मोदी सरकार के राज में पहले से कहीं अधिक परियोजनाएं फंसी हुई है, खाते पहले से ज्यादा एनपीए हो गए और पहले से कहीं ज्यादा बैंकों को अधिक उधार देने से रोक लगा दी गई है। हर तरह सिर्फ संकट ही संकट नजर आ रहा है। गरीब जनता और भी ज्यादा गरीब हो गई है साथ ही अमिर लोगों पर इसका किसी भी तरीकें से कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दो अंकों की वृद्धि दर का वादा किया था। लेकिन चार वर्षों में उन्होंने एक भी अंक की वृद्धि नहीं की है। साथ ही कांग्रेस सरकार मे विकास दर 8.1 प्रतिशत थी, जो भाजपा की 4 साल की सरकार में 7.2 फीसदी रह गई।
प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे है। इसी के साथ बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए। इन सभी बातों के साथ उन्होंने अपना पूरा ध्यान नोटबंदी पर ही रखा और कांग्रेस आने के बाद इसकी विशेष जांच की ओर ईशारा किया।