15वीं राजस्थानविधानसभा चुनाव का परिणाम 11 दिसंबर तो आ गए है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, यह तय हो चुका है। लेकिन मुख्यमंत्री का नाम साफ नहीं होने से सियासी ड़्रामा जारी है, किसी के पास कोई जानकारी नहीं है कि राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा? कोई भी नेता स्पष्ट करने से बच रहे हैं। इसी बीच चौमूं के विधायक रामलाल शर्मा अचानक जयपुर की सड़कों पर बस चालक के रूप में दिखे। बस को अनुभवी चालक की तरह चलाते दिखे।
लगातार दूसरी बार बने विधायक
रामलाल लगातार दूसरीबार बीजेपी से जीत दर्ज की है। वीडियो हो रहे वायरल में कहा जा रहा है कि रामलाल शर्मा अपने समर्थकों की खुशी के लिए बस चालक बन गए। बताया जा रहा है कि विधायक के जीत की खुशी में उनका स्वागत करने के लिए बस से उनके समर्थक पार्टी कार्यालय जा रहे थे, वही दूसरी ओर विधायक रामलाल शर्मा सुबक के वक्त मॉर्निंग वॉक पर निकल गएथे और लगातार उनके समर्थकों के फोन आने लगे। ऐसे में रामलाल शर्मा कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए उतारू हो गए और खुद बस ही बस का चालक बन गए।
कार्यकर्ताओं केअनुरोध पर चलाया बस
इस पर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं के कहने पर उन्होंने बस चलाया। उन्होंने कहा कि समर्थकों से भरी बस में सभी ने अनुरोध किया कि आप बस चलाए, फिर मैने स्टेरिंग व्हिल पर बैठकर चलाना शुरू कर दिया। यह तो कार्यकर्ताओं और समर्थकों का स्नेह है।
विधायक रामलाल शर्माको बस चालक की जगह पर बैठे देख रावण गेट इलाके के लोग हक्के बक्के रह गए और कहने लगे कि अपने कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए वह सारे काम छोड़ तत्काल ही पहुंच गए। इन्हीं खूबियों की वजह से फिर से चौमूं की जनता ने रामलाल शर्मा पर ही भरोसा जताया है।