Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeभारतराजस्थानविधायक गंगा देवी का धरना, मंत्री खाचरियावास बोले यह हमारे लिए दुर्भाग्य...

विधायक गंगा देवी का धरना, मंत्री खाचरियावास बोले यह हमारे लिए दुर्भाग्य की बात

जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास आज बगरू विधानसभा क्षेत्र के बालावाला में चल रहे बगरू विधायक गंगा देवी और सैकड़ों नागरिकों का 4 दिन से चल रहा अनशन और धरना तुड़वाने पहुंचे। बगरू में बीसलपुर परियोजना का मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार पानी शुरू करने और रिंग रोड के पीड़ित किसानों को मुआवजे के पट्टे देने की मांग को लेकर विधायक गंगा देवी अपने समर्थकों के साथ 4 दिन से अनशन पर बैठी थी।

कांग्रेस विधायक का अनशन तुड़वाने के लिए मंत्री खाचरियावास वहां पहुंचे। उन्होंने सैकड़ों नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि हमारी विधायक 4 दिन से अपने समर्थकों के साथ अनशन पर बैठी है, चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में मैंने अधिकारियों से मुख्यमंत्री की बजट घोषणा को लागू करने के लिए सख्त निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने भी बजट घोषणा लागू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। खाचरियावास ने कहा कि अधिकारी बीसलपुर में पानी की कमी बता रहे हैं लेकिन बगरू को जल्दी ही बीसलपुर से जुड़ने के प्रयास के लिए मीटिंग आयोजित कर रास्ता निकाला जाएगा।

खाचरियावास ने कहा कि मैं 4 दिन बाद इसलिए आया हूं कि अनशन स्थल पर सरकार की विधायक गंगा देवी से बात करके समस्या के समाधान की जिम्मेदारी मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी की थी क्योंकि उनके विभागों से संबंधित मामला था। वे दोनों जब नहीं आए तो मैं खुद मेरी कांग्रेस पार्टी की विधायक का अनशन तुड़वाने आया हूं। मैं गंगा देवी और बगरू के किसानों के साथ हूं आपकी समस्या का समाधान मुख्यमंत्री और सरकार के स्तर पर वार्ता करके कराया जाएगा। खाचरियावास ने कहा कि कोई भी विधायक अनशन पर बैठता है तो संबंधित विभाग के मंत्री को विधायक से मिलकर समस्या के समाधान के लिए वार्ता करनी चाहिए जिससे समस्या का समाधान हो सके।