Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeभारतराजस्थानएम एल लाठर ने ली सूचना आयुक्त पद की शपथ

एम एल लाठर ने ली सूचना आयुक्त पद की शपथ

जयपुर। मुख्य सूचना आयुक्त डी बी गुप्ता ने सोमवार को यहां राज्य सूचना आयोग में एम एल लाठर को सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि लाठर की नियुक्ति के बाद अब आयोग में सूचना आयुक्त के स्वीकृत सभी पद भर गए है। उन्होंने कहा कि सूचना आयोग में सभी पदों के भरने से पेंडेंसी के निस्तारण में मदद मिलेगी। नव नियुक्त सूचना आयुक्त का मुख्य सूचना आयुक्त डीबी गुप्ता ने स्वागत किया।

इस अवसर पर नवनियुक्त सूचना आयुक्त लाठर ने कहा कि वर्तमान युग पारदर्शिता का युग है और वे इस नवीन पद पर में पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। उन्होंने शपथ के बाद कहा कि डीजीपी के रूप में अलग तरह का कामकाज था। अब नई जिम्मेदारी में लोगों को समय पर सूचनाएं मिले इसके लिए काम करेंगे। अब सूचना आयोग में सभी पद भर गए हैं। आयोग में लंबे समय से चली आ रही पेंडेंसियों के निस्तारण को लेकर काम करेंगे। समय पर लोगों को सूचनाएं मिले यह पहली प्राथमिकता रहेगी।

कार्यक्रम में सूचना आयुक्त राजेन्द्र बरबड़, लक्ष्मण सिंह राठौड़, शीतल धनकड़, सूचना आयोग, सचिव प्रियंका गोस्वामी, उप सचिव सुमन मीणा सहित विभिन्न आयोग के अधिकारियों ने लाठर को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर आयोग के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।