Homeशिक्षाएमजेआरपी यूनिवर्सिटी का 7वां दीक्षांत समारोह आयोजित, करीब 1500 छात्रों को डिग्रियों...

एमजेआरपी यूनिवर्सिटी का 7वां दीक्षांत समारोह आयोजित, करीब 1500 छात्रों को डिग्रियों का हुआ वितरण

सालों की मेहनत के बाद जब एक विद्यार्थी को डिग्री मिलती है. तो उसके चेहरे की खुशी और चमक कुछ अलग ही कहानी बयां करती है. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला आज महात्मा ज्योति राव फुले यूनिवर्सिटी परिसर में. जब एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के 7वें दीक्षांत समारोह में करीब 1500 से ज्यादा विद्यार्थियों को डिग्रियों का वितरण किया गया. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में पद्मश्री ओम प्रकाश गांधी, अवनि लेखरा और पंडित शिवनाथ मिश्र को मानद उपाधि दी गई. 

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा रहे मुख्य अतिथि

एमजेआरपी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित 7वें दीक्षांत समारोह में सालों की तपस्या के बाद मिली डिग्री और गोल्ड व सिल्वर मेडल की चमक स्टूडेंट्स के चेहरे पर साफ झलक रही थी. एमजेआरपी विश्वविद्यालय के अचरोल स्थित कैम्पस में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में तीन पद्मश्री शख्सियतों को पीएचडी की मानद उपाधियां भी प्रदान की गई. दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा रहे. 

तीन लोगों को मानद उपाधि दी गई

समारोह में पद्मश्री से सम्मानित हरियाणा के प्रसिद्ध समाजसेवी ओम प्रकाश गांधी (बालिका शिक्षा), जयपुर निवासी पैरालंपिक में गोल्ड मेडल विजेता पद्मश्री अवनि लेखरा और बनारस के प्रसिद्ध ठुमरी गायक व सितार वादक पद्मश्री पंडित शिवनाथ मिश्र को पीएचडी की मानद उपाधि से नवाजा गया.

75 विद्यार्थियों को दिया गया गोल्ड मैडल

विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने बताया कि समारोह में डेढ़ हजार से ज्यादा पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेजुएट के विद्यार्थियों को डिग्री दी गई. समारोह में 25 शोधकर्ताओं को पीएचडी उपाधि प्रदान की गई. कार्यक्रम में विवि के 75 मेधावी टॉपर स्टूडेंट्स को गोल्ड, 65 स्टूडेंट्स को सिल्वर मेडल और 11 स्टूडेंट्स को चेयरपर्सन एक्सीलेंस अवार्ड दिए गए. दीक्षांत समारोह के अंत में विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया.

शान-ए-मौसिक़ी में झूमे स्टूडेंट्स

दीक्षांत समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शान-ए-मौसिक़ी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अलग-अलग विभागों की टीमों ने थीमों पर आधारित संगीत पर प्रस्तुति दी. विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया. पद्मश्री पंडित शिवनाथ मिश्र के पुत्र देवव्रत मिश्रा ने सितार वादन किया और तबले पर गुलाम गौस ने संगत की. इस अवसर पर एक बैंड के कलाकारों ने बॉलीवुड सॉन्ग पर स्टूडेंट्स ने झूमने के लिए मजबूर कर दिया.

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here