शहर के आदर्श नगर इलाके में एक नाबालिग का अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने और बालिका से वैश्यावृति कराने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. बालिका के पिता ने इस्तगासे के जरिये आदर्श नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
आदर्श नगर थाने में बालिका के पिता ने इस्तगासे के जरिये शिकायत देते हुए बताया कि उसकी साढे 15 साल की लड़की का कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद आरोपियो ने जबरन उसका धर्म परिवर्तन करके शादी कर ली. अपृहत बालिका के पिता का कहना है कि उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि तेरी बेटी को मुसलमान बना दिया है. और उससे शादी करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया जायेगा और वैश्यावृति करवायी जायेगी. फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि पुलिस को शिकायत दी तो तेरी बेटी से तेरे खिलाफ बयान दिलवा देंगे और जान से मार देंगे.
मामले को लेकर आदर्श नगर थानाप्रभारी विष्णु कुमार खत्री ने बताया कि लड़की पहले भी 2 बार घर से फरार हो चुकी है. बालिका को लेकर पहले भी 2 मुकदमे थाने में दर्ज किये जा चुके है. तब भी बालिका के पिता की ओर से आरोप लगाये गये थे. जब लड़की को दस्तयाब किया गया तो बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसके मां नही है. और उसके पिता ही उसे शराब पीकर परेशान करते है. पिता से परेशान होकर वह अपने सहेली के घर चली गयी थी. पुलिस का कहना है कि पहले भी इसी तरह का मामला सामने आया था जिसमें पिता ने जो बाते लिखी थी वो सही नही थी. इस बार इस्तगासे के जरिये शिकायत मिली है. जिसकी जांच की जा रही है.