पर्यटन मंत्रालय की ओर से सेवा प्रदाताओं के लिए वर्कशॉप आयोजित

जोधपुर। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ओर से पूरे देश में अलग अलग तरह की वर्कशॉप्स का आयोेजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को एक कार्यशाला का आयोजन जोधपुर स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। 


इस तरह की वर्कशॉप्स के आयोजन का मकसद टूरिस्टों को टूरिज्म की नई विद्याओं से अवेयर करना होता है। जिससे आसानी से लोगों को जागरूक किया जा सके। केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय उत्तर क्षेत्रीय निदेशक अनिल आरव ने कार्यशाला को लेकर बताया कि ट्यूर एंड ट्रावेल्स के लगभग 90 सदस्य, होटल उद्योग, गाइड, युवा पर्यटन क्लब के सदस्य, मीडियाकर्मी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।


प्रिंसिपल स्टेट आईएचएम जोधपुर एमआर जीके दुबे ने प्रतिभागियों को पर्यटन, जी20 इवेंट्स, व्यवहार और संचार कौशल और स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी। एसआईएसएम के संकाय सदस्य रजनी और प्रदीप द्वारा भी प्रस्तुति दी गई। वर्कशॉप में शामिल हुए प्रतिनिधियों ने कहा कि इससे निश्चित रूप से टूरिस्टों को भ्रमण करवाने में मदद मिलेगी। इस तरह की कार्यशालाएं नियमित रूप से होती रहनी चाहिए।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.