Homeभारतराजस्थानमंत्री शाले मोहम्मद ने गांवों का दौरा कर सुनीं जनसमस्याएं

मंत्री शाले मोहम्मद ने गांवों का दौरा कर सुनीं जनसमस्याएं

जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को जैसलमेर जिले की रामगढ़ तहसील क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी। इसके साथ ही मंत्री शाले मोहम्मद ने अधिकारियों को लोगो की समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए।

मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों से कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में जिले में हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है। उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में तो मेड़िकल कॉलेज की सौगात मिली, वहीं नये महाविद्यालय खुलने से शिक्षा के क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे है।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीणों को उपनिवेशन विभाग में आवंटन से सम्बन्धित पत्रावलियों के निस्तारण करवाने, सोलर कनेक्शन दिलवाने, सोलर से सम्बन्धित अनुदान शीघ्र दिलवाने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी।

मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि सरकार फाल्गशिप योजनाओ के जरिए आम आदमी को फायदा पहुंचाने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओ का लाभ लेने के लिए लोगों को दस्तावेज पूरे रखने चाहिए, जिससे दिक्कत नहीं हो।

भ्रमण के दौरान जैसलमेर उप जिला प्रमुख डॉ. बी.के. बारूपाल, जिला परिषद सदस्य हाथी सिंह, समाजसेवी गोविन्द भार्गव भी साथ में थे।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here