Homeभारतराजस्थानमंत्री शकुंतला रावत ने किया बाजोर पीएचसी का लोकार्पण

मंत्री शकुंतला रावत ने किया बाजोर पीएचसी का लोकार्पण

- Advertisement -spot_img

सीकर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री एवं सीकर जिले की प्रभारी मंत्री शकुंन्तला रावत व सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने गुरुवार को ग्राम पंचायत बाजोर में 2 करोड़ रुपए की लागत से नव निर्मित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण और 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अंबेडकर भवन का शिलान्यायस किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिनसे हर क्षेत्र में विकास के कार्य हुए हैं।

बाजोर में हुए सराहनीय काम

उन्होंने कहा कि बाजोर ग्राम पंचायत में सड़क बनाने से लेकर पीएचसी खोलने, प्रशासन गावों के संग अभियान में आबादी भूमि के पट्टे वितरण, खेल स्टेडियम और मुक्ति धाम के लिए भूमि आवंटन के बहुत ही सरहनीय कार्य हुए है। सीकर विधानसभा क्षेत्र में विधायक राजेंद्र पारीक के नेतृत्व में जितने कार्य हुए है उतने तो उनके खुद के विधानसभा क्षेत्र में भी नहीं हुए है। कार्यक्रम के दौरान मंत्री रावत ने खेल मैदान और मुक्ति धाम के भूमि आवंटन के सैंक्शन लेटर सरपंच, ग्राम पंचायत बाजोर को प्रदान किए। उन्होंने कहा कि शेखावाटी में पाला पड़ने की वजह से खराब हुई फसल का सही और समय पर मुवावजा मिले इसके लिए वें मुख्यमंत्री से स्वयं बात करेंगी।

बाजोर में पीएचसी को क्रमोन्नत किया जाएगा

समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक सीकर राजेंद्र पारीक ने कहा की बाजोर ग्राम नेशनल हाईवे पर स्थित है, इसलिए यहां सड़क दुर्घटना की संभावना भी ज्यादा रहती है। बाजोर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से यहां के लोगों को चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए दूर-दूर नहीं जाना पड़ेगा। लोगों को पीएचसी पर ही चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही बाजोर पीएचसी को ट्रोमा के साथ सीएचसी में कर्मोन्नत करने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर बीसूका उपाध्यक्ष सुनीता गिठाला, सभापति, नगर परिषद सीकर जीवण खां, सीकर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here