Homeमुख्य समाचारराजनीति'आपने सेना के जवान को नंगा करके डंडे मारे…', मंत्री राज्यवर्धन सिंह...

‘आपने सेना के जवान को नंगा करके डंडे मारे…’, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ACP संजय शर्मा को लगाई फटकार; जानिए पूरा मामला

मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपर के मानसरोवर थाने में पुलिस के बड़े अधिकारी से उलझते हुए दिखाई दे रहे हैं।

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश की आफत के बीच सियासत से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपर के मानसरोवर थाने में पुलिस के बड़े अधिकारी से उलझते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना के बारे में अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन वायरल वीडियो में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ गुस्से में नजर आ रहे हैं।

दरअसल, जयपुर के शिप्रा पथ थाने में पैरा कमांडो अरविंद सिंह राजपूत की पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर मारपीट के बाद एसीपी मानसरोवर संजय शर्मा और मंत्री राज्यवर्द्धन राठौड़ का विवाद सामने आया है। इस वीडियो में मंत्री पुलिस अधिकारी से कहते हुए दिख रहे हैं कि-

“संजय जी, मैं आपसे बात कर रहा हूं तो आप वहां किससे बात कर रहे हैं, मैं यहां धैर्य से बैठा हूं और जब आपसे बात की जाएं तो बात करें नहीं तो सावधान में रहें, बेसिक मैनर भी आपने नहीं सीखा या वर्दी का कोई अलग रौब हो गया है, यहां कोई दादागिरी चल रही है क्या?”

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here