भीलवाड़ा। जिला प्रभारी मंत्री महेश जोशी और राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शनिवार को रोडवेज बस स्टैंड स्थित इंदिरा रसोई योजना में भोजन किया। इस दौरान उन्होंने इंदिरा रसोई योजना की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। मंत्रियों ने भी यहां पर आम लोगों की तरह ही टोकन लेकर खाना खाया। इसके साथ ही उन्होंने खाना खा रहे लोगों से भी योजना को लेकर फीडबैक लिया।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार की सोच है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए इसी तर्ज पर इंदिरा रसोई योजना चल रही है। इंदिरा रसोई योजना के माध्यम से आम लोगों को ₹8 में खाना खिलाया जा रहा है। प्रदेश भर में इंदिरा रसोई योजना का लाभ आम लोगों को मिल रहा है।
इसके साथ ही राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि गरीब व्यक्तियों को अच्छे से अच्छे वातावरण में भरपेट खाना मिले। इसके लिए राजस्थान की सरकार काम कर रही है। आज प्रदेश भर में इंदिरा रसोई खोलने की मांग बढ़ती जा रही है। इंदिरा रसोई योजना का लाभ आम लोगों के साथ ही विद्यार्थियों श्रमिकों को भी मिल रहा है।
इस दौरान प्रभारी मंत्री महेश जोशी राजस्व मंत्री रामलाल जाट के साथ महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी, पूर्व विधायक विवेक धाकड़, पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा पूर्व सभापति नगर परिषद ओम नरानीवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राजेश गोयल, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।