Homeभारतराजस्थानप्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी बोले, बजट घोषणाओं को समय पर करें...

प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी बोले, बजट घोषणाओं को समय पर करें पूरा

- Advertisement -spot_img

बांसवाड़ा। सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं, 20 सूत्रीय कार्यक्रम को लेकर प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को आसानी से मिल सके इसके लिए सभी को काम करना चाहिए। सरकार की योजनाएं धरातल पर पहुंचे इस सोच के साथ अधिकारियों को काम करना चाहिए।

बजट घोषाणा के कामों को दें प्राथमिकता

प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि जिन विभागों में काम की प्रगति कम हैं वो काम की गति बढ़ाएं। इसके साथ ही प्रथम आने वाले विभागों की उन्होंने सराहना की। मंत्री ने कहा कि सरकार की बजट घोषणाओं के कामों को प्राथमिकता से पूरा करें। सरकार बजट घोषणाओं को प्राथमिकता में रखकर आगे बढ़ रही है। इंदिरा गांधी शहरी गारन्टी योजना में जॉब कार्ड को बढ़ाने, नगरीय क्षेत्र के वार्डों में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविन्दसिंह राणावत सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

पंचायत सहायकों ने सौंपा ज्ञापन

प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी को बांसवाड़ा दौरे के दौरान जिले में कार्यरत पंचायत सहायकों ने भर्ती में आयु और संतान सम्बन्धी शिथिलन देकर विद्यालय सहायक पद पर नियुक्ति की मांग की है। इसे लेकर पंचायत सहायकों ने प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी को जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर वर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। साथ ही प्रभारी मंत्री को बीकानेर में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस कड़ाके की सर्दी में पिछले 26 दिनों से बीकानेर निदेशालय पर इन मांगों को लेकर धरना जारी है। जब तक इन्हें शिथिलन देकर नियुक्ति आदेश नही मिलता तब तक धरना जारी रहेगा।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here