जयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के अवसर पर सचिवालय में गांधी के प्रिय भजनों का गान हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री बीडी कल्ला, भजनलाल जाटव ने गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि गांधी की पुण्यतिथि पर अनेक कार्यक्रम प्रदेशभर में चल रहे हैं। हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं। कल्ला ने कहा कि जो लोग गोडसे की पूजा कर रहे थे वह भी गांधी का चश्मा लगाकर घूम रहे हैं। इसके बारे में कई बार मीडिया में भी चर्चा हो चुकी है। इससे यही बात स्पष्ट होती है कि गांधी को कई लोग मन से नहीं मानते लेकिन गांधी का राजनीति के लिए उपयोग करते हैं।
शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री भजनलाल जाटव, मुख्य सचिव उषा शर्मा, राजसीको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, सामाजिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा, डीएनटी घुमंतु, अर्द्ध घुमंतू व विमुक्त जनजाति बोर्ड अध्यक्ष उर्मिला योगी सहित विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव, सचिवालय अधिकारी और कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सचिवालय में बापू के प्रिय भजनों का भी गान हुआ।
राजस्थान सूचना केंद्र में गांधी को दी गई श्रद्धांजलि
राजस्थान सूचना केंद्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रभारी राजस्थान सूचना केंद्र जसराम मीणा ने कहा कि बापू का संपूर्ण जीवन त्याग, तपस्या और सर्वधर्म समभाव का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने बापू की पुण्यतिथि पर उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।