HomeUncategorized10 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, जल्द निस्तारण की रखी मांग

10 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, जल्द निस्तारण की रखी मांग

- Advertisement -spot_img

राजस्थान तकनीकी बेरोजगार महासंघ की ओर से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा को 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समाधान की मांग की गई. राजस्थान तकनीकी बेरोजगार महासंघ प्रदेश अध्यक्ष मनोज मीणा के नेतृत्व में आज सुबह बड़ी संख्या में बेरोजगार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय पहुंचे और अपनी मांग को लेकर बोर्ड अध्यक्ष से मुलाकात की. मुलाकात के बाद ज्ञापन सौंपते हुए जल्द समाधान की मांग की गई.

इन 10 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन

1- ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के परिणाम में बोर्ड ने अभी तक 301 सीटों का परिणाम जारी नहीं किया है. इसलिए जल्द से परिणाम जारी किया जाए.

2- कंप्यूटर अनुदेशकों की नियुक्ति के लिए दस्तावेज जल्द से जल्द शिक्षा विभाग को सौंपे जाएं

3- कम्प्यूटर अनुदेशक की प्रोविजनल रहे छात्रों का परिणाम जारी किया जाए, साथ ही सामान्य प्रक्रिया से दूसरी लिस्ट जल्द जारी की जाए

4- डीआरडी विभाग ने 134 पदों पर जेईएन भर्ती के लिए अभ्यर्थना बोर्ड को भेजी है बाकी और विभागों से बोर्ड द्वारा डाटा मांगकर जल्द जेईएन की संयुक्त भर्ती की जाए

5- लाइब्रेरी भर्ती का दस्तावेज सत्यापन 1 महीने पहले हो चुका है. इसलिए जल्द से जल्द सूची जारी की जाए

6- पशुधन सहायक भर्ती के टीएसपी के अनारक्षित सीटों का परिणाम जारी की जाए

7- कनिष्ठ अनुदेशक ( कार्यशाला गणना एवं विज्ञान) भर्ती का दस्तावेज सत्यापन हुए 75 दिनों का समय हो चुका है, जल्द से जल्द इस भर्ती की सूची जारी की जाए

8- वनरक्षक भर्ती का परिणाम जारी करके युवाओं को राहत देने का काम किया जाए

9- लैब असिस्टेंट भर्ती का परिणाम जल्द से जल्द जारी किया जाए

10- पीटीआई भर्ती का अंतिम परिणाम जल्द जारी किया जाए

मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

राजस्थान तकनीकी बेरोजगार महासंघ अध्यक्ष मनोज मीणा ने ज्ञापन सौंपने के बाद कहा कि 10 सूत्री मांगों को लेकर कई बार प्रशासन और बोर्ड को ज्ञापन सौंपा जा चुका है. लेकिन अभी तक बेरोजगारों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. अगर बोर्ड की ओर से बेरोजगारों की समस्याओं का समाधान जल्द नहीं होता है तो बेरोजगारों को आंदोलन के रास्ते पर उतरना पड़ सकता है

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here