Homeभारतराजस्थानमहबूबा मुफ़्ती ने किया तीन तलाक बिल का विरोध

महबूबा मुफ़्ती ने किया तीन तलाक बिल का विरोध

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ़्ती ने केंद्र सरकार पर तीन तलाक बिल के जरिये मुस्लिम घरों में घुसने का आरोप लगाया है। सोमवार को श्रीनगर में एक प्रेस कांफ्रेंस में मुफ़्ती ने कहा कि ‘तीन तलाक बिल लाकर बीजेपी हमारे घर में घुस रही है। इस से हमारा घर प्रभावित होगा। इस से महिला और पुरुष दोनों को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ेगी।’

इस बिल के खिलाफ बोलते हुए महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि मैं खुद शादी टूटने के दर्ज से गुजर चुकी हूँ और मुझे लगता है कि शादी टूटने से महिलाएं सबसे ज्यादा आर्थिक परेशानियों से गुजरती है। ऐसे में जब हम मुस्लिमों के लिए आरक्षण की बात करते है तो बीजेपी इसे धर्म पर आधारित होने के कारण ख़ारिज कर देते है लेकिन इस तरह का कानून बनाते समय वे संसद में चली जाती है।

बता दें कि मोदी सरकार का तीन तलाक बिल लोकसभा में पहले ही पारित हो चुका है लेकिन यह अभी तक राजयसभा में पारित नहीं हुआ है। विपक्ष सहित कई पार्टियों ने इस बिल का समर्थन नहीं किया है और लोकसभा में जब इस बिल को पेश किया गया था तब कांग्रेस सहित कई पार्टियों से सदन से वाकआउट कर दिया था।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here