Homeभारतराजस्थानमायावती ने कांग्रेस को दी समर्थन वापिस लेने की धमकी

मायावती ने कांग्रेस को दी समर्थन वापिस लेने की धमकी

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान में नवनिर्मित कांग्रेस सरकारों को दिया गया समर्थन वापिस लेने की धमकी दी है। मायावती ने कहा है कि अगर इन राज्यों में कांग्रेस सरकार ने 2 अप्रैल को एससी / एसटी एक्ट वापिस लेने के खिलाफ आयोजित भारत बंद में भाग लेने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमे वापिस नहीं लेती है तो वे अपने समर्थन पर पुनर्विचार कर सकती है।

इन दोनों ही राज्यों में बसपा ने कांग्रेस को बाहरी समर्थन दिया है। मायावती ने कहा कि वे आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नए साल की पूर्व संध्या पर कांग्रेस को अधूरे वादों को पूरा करने के लिए आगाह कर रही है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी ने जो वादे किए थे, कांग्रेस की सरकारों को उनसे पीछे नहीं हटना चाहिए।

मायावती ने कहा कि ‘एससी/एसटी कानून 1989 व सरकारी कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण की पूर्ण बहाली की मांग को लेकर 2 अप्रैल को दलित संगठनों द्वारा आयोजित भारत बंद के दौरान भाजपा शासित कई राज्यों राजनीतिक द्वेष की वजह से कई निर्दोष लोगों को फंसाया गया है। लेकिन चूँकि अब राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में दोनों सरकारों को इस तरह के मुकदमों को तुरंत खत्म करना चाहिए।’

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here