Homeमुख्य समाचारराजनीति'मेरी बहुत दिनों से अंतरात्मा कचोट रही थी', यह बोलते हुए लालचंद...

‘मेरी बहुत दिनों से अंतरात्मा कचोट रही थी’, यह बोलते हुए लालचंद कटारिया BJP में शामिल; जानिए और कौन-कौन हुआ शामिल?

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बार फिर से झटका लगा है। क्योंकि राजस्थान कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने भाजपा जॉइन कर ली है।

चौक टीम, जयपुर। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बार फिर से झटका लगा है। क्योंकि राजस्थान कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने भाजपा जॉइन कर ली है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में 3 पूर्व मंत्रियों सहित आधा दर्जन से अधिक नेता बीजेपी में शामिल हुए। इनमें गहलोत के करीबी और पूर्व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव भी शामिल हैं।

वहीं नागौर के कद्दावर जाट नेता और पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा भी शामिल हैं। इसके अलावा पायलट के करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री खिलाड़ीलाल बैरवा भी इस लिस्ट में हैं। पार्टी में आज 25 लोग शामिल हुए हैं। इनमें रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स भी हैं।

मेरी बहुत दिनों से अंतरात्मा कचोट रही थी- कटारिया

बता दें भाजपा की सदस्यता लेते समय पूर्व कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया ने कहा कि मेरी बहुत दिनों से अंतरात्मा कचोट रही थी, बहुत दिनों से अंतरात्मा कह रही थी, उसी आवाज़ पर मोदी जी के साथ बीजेपी से जुड़े हैं। अब गरीब, मजदूर की पीढ़ा दूर करेंगे। कहा कि कांग्रेस ने ERCP पर कोशिश की लेकिन BJP पूरा कर रही है। आगे कहा कि देश दुनिया मे मोदी जी ने भारत को पहचान दिलाई है। हम नेता बनकर नही कार्यकर्ता बनकर यहां आए हैं। हर बूथ पर काम करेंगे और जो पार्टी कहेगी वह काम करेंगे। आने वाले चुनाव में पूरी तत्परता के साथ पूरी मेहनत के साथ भारतीय जनता पार्टी के परिवार को आगे बढ़ाएंगे

यहां देखें पूरी लिस्ट-

कांग्रेस एससी-एसटी को अपनी बपौती समझती है- बैरवा

इस दौरान खिलाड़ीलाल बैरवा ने कहा कि पीएम मोदी के विजन को देखते हुए बीजेपी जॉइन की। मैं एससी आयोग का अध्यक्ष था। तब मैं डेढ़ साल तक लगातार सीएम गहलोत से कहता रहा कि आयोग को संवैधानिक दर्जा दे दीजिए। एससी की जनसंख्या मात्र 18% है। लेकिन कांग्रेस एससी-एसटी को अपनी बपौती समझती है। गुलाम समझती है। लेकिन बीजेपी ने दलित को कानून मंत्री बनाया।

कांग्रेस ने समाज के लिए कुछ नहीं किया- मिर्धा

भाजपा की सदस्यता लेने के बाद रिछपाल मिर्धा ने कहा कि कांग्रेस में पिछले दिनों से ढक्कन लग गया है। कांग्रेस ने समाज को आज तक कुछ नहीं दिया। बीजेपी के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 1999 में हमें आरक्षण दिया, हमें उनका आभार व्यक्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान और जाट के बेटे को उपराष्ट्रपति के पद पर बिठाया, यह बहुत बड़ा अहसान है हम पर। तीन गवर्नर भी हैं हमारी जात के। कांग्रेस ने हमें आज तक क्या दिया, यह आप ही बता दीजिए। अब कांग्रेस की भट्टी बुझ गई। विधानसभा में भी हमारी बात दीया कुमारी से हुई थी। लेकिन हम तब बीजेपी जॉइन नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस में कोई नेता ही नहीं बचा है।

आज बीजेपी में शामिल होने वाले महत्वपूर्ण चेहरे

राजस्थान में कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में पूर्वमंत्री लालचंद कटारिया, राजेंद्र यादव, पूर्व सांसद खिलाड़ी लाल बैरवा, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा, आलोक बेनीवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा रामपाल शर्मा, पूर्व विधायक रामनारायण किसान, अमित व्यास, पूर्व आईएएस ओंकार सिंह चौधरी, गोपाल राम कुकणा, अशोक जांगिड़, प्रिया सिंह मेघवाल, राजस्थान कांग्रेस सेवा दल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चौधरी, राजेंद्र परसवाल, शैतान सिंह मेहरड़ा प्रधान पंचायत समिति जोबनेर, रामनारायण झाझड़ा, प्रधान पंचायत समिति झोटवाड़ा, जगन्ननाथ बुरड़क, कर्मवीर चौधरी, कुलदीप देवा, बच्चूसिंह चौधरी, रामलाल मीणा, महेश शर्मा, रणजीत सिंह और मधुसूदन शर्मा बीजेपी में शामिल हुए हैं।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here