चौक टीम, जयपुर। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी कांग्रेस में बड़ी सेंध लगाने जा रही है। रविवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़े बड़े नेता भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं। इन नाम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और गहलोत सरकार में कृषि मंत्री रहे लालचंद कटारिया, नागौर के दिग्गज जाट नेता रिछपाल मिर्धा और उनके पूर्व विधायक पुत्र विजयपाल मिर्धा, कमला बेनीवाल के बेटे और पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल, पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव, भीलवाड़ा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रामपाल शर्मा जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व विधायक और एससी आयोग के अध्यक्ष रहे खिलाड़ी लाल बैरवा भी भाजपा का दामन थामेंगे।
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह 11 बजे बीजेपी मुख्यालय में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता शामिल होने की संभावना हैं। सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हो सकते है।
ये नेता भी होंगे बीजेपी में शामिल
बता दें विधानसभा चुनाव के दौरान गहलोत सरकार में कृषि मंत्री और यूपीए सरकार में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रहे लालचंद कटारिया के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा थी। लालचंद कटारिया ने इस बार झोटवाड़ा से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था। लालचंद कटारिया के साथ उनके दामाद और डेगाना से पूर्व विधायक विजयपाल मिर्धा, उनके साले पूर्व कांग्रेस विधायक रिछपाल मिर्धा भी बीजेपी में शामिल होंगे।
सोशल मीडिया पर मिर्धा परिवार ने किया ऐलान
रिछपाल मिर्धा और विजयपाल मिर्धा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए समर्थकों को सियासी फैसले की जानकारी दी। उन्होंने जयपुर के सिरसी रोड पर एक निजी गार्डन में समर्थकों से जुड़ने का आह्वान भी किया है। नागौर की सियासत में मिर्धा परिवार की ओर से कांग्रेस छोड़ना प्रदेश में विपक्षी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका होगा। विजयपाल मिर्धा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सिरसी रोड जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में वो और रिछपाल मिर्धा भाजपा में शामिल होंगे। इस पोस्ट को रिछपाल मिर्धा ने भी रिपोस्ट किया है।
इन दिग्गज नेताओं पर भी रहेगी निगाह
मेवाड़ की राजनीति में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के खास सिपहसलार रहे रामपाल शर्मा शनिवार को भीलवाड़ा से जयपुर के लिए रवाना हो गए, उनके भी भारतीय जनता पार्टी में जाने की चर्चा रही है, जो भीलवाड़ा में कांग्रेस के आधार को कम करेगा। गौरतलब है कि रामपाल कांग्रेस के टिकट पर भीलवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। भीलवाड़ा से जिला परिषद के पूर्व सदस्य और कांग्रेस नेता अनिल व्यास भी बीजेपी ज्वॉइन करेंगे। व्यास राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष हैं और राजस्थान ओलंपिक संघ के चेयरमैन और पीसीसी के सदस्य भी हैं।