चौक टीम, जयपुर। राजस्थान की सियासत में बीजेपी कांग्रेस के बीच विरोध का एक नया मोड़ आ गया है. सीएम गहलोत के सलाहकार और सवाई माधोपुर से कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार की गाड़ी पर हुए हमले के मामले में कांग्रेस बीजेपी सांसद और सवाई माधोपुर से बीजेपी के प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीना (Kirori Lal Election Commission) को घेर रही थी, लेकिन बीजेपी ने माहौल तब पलट के रख दिया जब किरोड़ी लाल मीना उन आरोपी लड़कों को लेकर निर्वाचन विभाग से शिकायत करने सचिवालय पहुंच गए.
जिन लड़कों को तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने डिटेन किया था, उन्हें काफी चोट आई है, घायल अवस्था में ही लड़कों को लेकर किरोड़ी लाल मीणा सचिवालय पहुंच गए. किरोड़ी मीना का आरोप हैं कि सरकार के दबाव में पुलिस काम कर रही है. पुलिस ने दानिश अबरार के लोगों के साथ मिलकर निर्दोष लड़कों से मारपीट की है.
दअरसल, कांग्रेस का आरोप है कि गाड़ी पर हमला करने वाले आरोपी किरोड़ी मीणा के लोग हैं. फ़िलहाल हमला मामले में किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा के नांगल राजावतान थाने में पुलिस पर निर्दोष लोगों के साथ मारपीट (Kirori Lal Election Commission)करने का आरोप लगाते हुए धरना शुरू कर दिया और आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि मलारना चौड़ और लालसोट थाना पुलिस ने जयपुर जा रहे आठ निर्दोष लोगों के साथ बेरहमी से मारपीट की और उन्हें अधमरा कर दिया. पुलिस की ये कार्रवाई लॉ एंड ऑर्डर के खिलाफ है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
फिलहाल, सियासी रूप से जो कहा जा रहा है वो ये कि मानेसर मामले के बाद से गहलोत से गुर्जर समाज नाराज़ चल रहा था, और इस मामले में किरोड़ी मीणा का आरोपी लड़कों के पक्ष में उतरना कहीं गुर्जर और मीणा वोटर को कांग्रेस के खिलाफ न कर दे. देखना होगा कि कांग्रेस इस मामले में क्या कुछ कदम बढ़ाती है, क्योंकि चुनाव सिर पर हैं, और एक छोटी सी गलती भी बड़ा चुनावी नुकसान करा सकती है.