Homeभारतराजस्थानममता बनर्जी ने दिया किसानों को नए साल का तोहफा

ममता बनर्जी ने दिया किसानों को नए साल का तोहफा

- Advertisement -spot_img

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की तर्ज पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य में किसानों के कल्याण के लिए दो नई योजनाओं की शुरुआत की है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि उनकी सरकार हर किसान के परिवार को 18 से 60 वर्ष की आयु के बीच के किसी भी सदस्य के मरने पर 2 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान करेगी।

वहीं किसानों के लिए शुरू की गई एक अन्य योजना में बीमा योजना के तहत ली गई फसल बीमा योजना का प्रीमियम यानी किस्त उनकी सरकार भरेगी। इसी के साथ बनर्जी ने यह भी कहा है कि उनकी सरकार हर साल किसानों को आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगी।

पश्चिम बंगाल में किसानों के लिए इन नई योजनाओं की शुरुआत 1 जनवरी 2019 से होगी। गौरतलब है कि हाल ही में तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ़ करने की घोषणा करने की है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here