प्रतापगढ़। जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मिनी सचिवालय परिसर में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मैनेजिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें डीएमएफटी मद से किए गए कार्यों के साथ ही पिछली बैठकों को लेकर भी चर्चा की गई। इस राशि से ऑक्सीजन जनरेटन प्लांट स्थापना को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही चिकित्सा सुविधाओं पर खर्च, एंबुलेंस खरीद को लेकर भी समीक्षा की गई।
डीएमएफटी फंड से करवाए जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव ऐसे हो जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि इस राशि से सिलिकोसिस पीड़ितों को 16 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। चिकित्सा विभाग में 5 कार्यों के लिए 80 प्रतिशत राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा विभाग, खनिज विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में कलेक्टर यादव ने कहा कि डीएमएफटी फंड के कार्यों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा मिले। इस पर फोकस होना चाहिए। बैठक में डीएमएफटी फंड खर्च के नए प्रस्तावों पर चर्चा की गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नए प्रस्तावों के लिए 40 प्रतिशत राशि ट्रांसफर कर दी गई है। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ ही चिकितसा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।