चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में मख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की नई सरकार बनने के बाद से तबादलों का दौर जारी है। शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 65 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया। वहीं, दो IPS को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसके साथ 9 डीआईजी और 39 जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है।
दरअसल, कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची में 65 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। अजमेर, सीकर, भीलवाड़ा, ब्यावर, जालोर, पाली सहित कई जिलों के पुलिस कप्तान (एसपी) भी बदल दिए गए हैं। सूची के अनुसार, प्रीति चंद्रा को डीआईजी आरएएसी से हटाकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात एवं प्रशासन, जयपुर आयुक्तालय में लगाया गया है।
यहां देखें पूरी लिस्ट-



6 आईपीएस को पदोन्नति के बाद पोस्टिंग
सीकर एसपी देशमुख परिस अनिल को पदोन्नति के बाद डीआईजी के पद पर पहली पोस्टिंग मिली, उन्हें डीआईजी एसओजी लगाया गया हैं। इसी तरह से विकास शर्मा को डीआईजी एसएसबी, डॉ राजीव प्रचार को डीआईजी इंटेलिजेंस, योगेश दाधीच को डीआईजी एसओजी, मनोज कुमार को डीआईजी सिविल राइट्स और राजेंद्र कुमार को डीआईजी एसडीआरएफ लगाया गया है।
इसके अलावा 2 IPS अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है, जिसमें IPS शांतनु कुमार सिंह को दूदू एसपी का अतिरिक्त कार्यभार जबकि IPS अनिल कुमार को एसपी तिजारा-खैरथल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया।