चौक टीम, जयपुर। लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री और आदिवासी नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय भाजपा में शामिल हो गए। ज्वाइन करने के बाद मालवीय ने कहा कि मैं छात्र जीवन से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा रहा हूं। आज मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं वापस अपने घर आ गया हूं। वहीं इसके बाद पीसीसी चीफ डोटासरा ने मालवीय पर जमकर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि मालवीय जाने से कांग्रेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बल्कि उनके जाने से कांग्रेस और मजबूत होगी। डोटासरा ने मालवीय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मालवीय ने कांग्रेस के अन्य प्रत्याशियों को हराने का काम किया। आदिवासी क्षेत्र के कांग्रेसी नेता लगातार उनकी शिकायत करते थे। आगे कहा कि मालवीय कई बार पार्टी से माफी भी मांग चुके है, अब मालवीय को लग गया था कि सांसद की टिकट नहीं मिलेगी, ऐसे में अब उनके पास BJP में जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
इसलिए नहीं बनाया गया ढाई साल मंत्री
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पिछली बार भी महेंद्रजीत सिंह मालवीय को ढाई साल तक मंत्री नहीं बनाया था, क्योंकि शिकायत थी कि इन्होंने अपने ही साथियों को हराने के लिए काम किया है। बाद में मालवीय ने आलकमान से माफी मांगी, तब जाकर मंत्री बनाया गया। इनका आचरण काफी सालों से संदिग्ध रहा है, लेकिन पार्टी ने आदिवासी नेता होने के कारण उन्हें माफी और मौके दिए। गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अब निश्चित रूप से मालवीय को यह लग गया था कि कांग्रेस में उनका कोई स्थान नहीं है। लोकसभा का टिकट नहीं दिया जा रहा है।
मालवीय ने हमेशा धोखा दिया है- डोटासरा
डोटासरा ने कहा कि महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने हमेशा अपनी ही पार्टी के नेताओं को हराने का काम किया है। उनका आचरण हमेशा संदिग्ध रहा है। अब उनका जनाधार खिसक गया था, इसलिए वे भाजपा में चले गए। पीसीसी वॉर रूम में मीडिया से बातचीत में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने आज भाजपा ज्वाइन की है। महेंद्रजीत मालवीय के जाने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता। भाजपा में लोकसभा टिकटों की घोषणा के दौरान बड़ा भूकंप आएगा।
मालवीय अपना कुनबा बढ़ाने में लगे थे
पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि आदिवासी नेता होने के कारण कांग्रेस ने इनको बहुत कुछ दिया, लेकिन ये खुद, अपनी पत्नी व बेटे तक कांग्रेस को सीमित रखना चाहते थे। गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा एजेंसियों के जरिए दबाव बनवाती है। मालवीय जी को यहां पर ही क्यों जॉइन करना पड़ा। दिल्ली में क्यों नहीं करवाया गया जॉइन? हमारी पार्टी में नई लीडरशिप बन रही। डोटासरा ने कहा कि हम एक बार फिर से जोरदार वापसी करेंगे।