Homeभारतराजस्थानJLF में होगी महाकवि कन्हैयालाल अवार्ड की घोषणा

JLF में होगी महाकवि कन्हैयालाल अवार्ड की घोषणा

- Advertisement -spot_img

जयपुर एक बार फिर से साहित्य के रंग में रंगने जा रहा है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 16वें संस्करण की शुरुआत 19 जनवरी से होगी। जयपुर में 23 जनवरी तक होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश दुनिया के लेखन और साहित्य से जुड़े जुड़ी अहम शख्सियत शामिल होंगी।

के सच्चिदानंद को मिलेगा अवॉर्ड

जेएलएफ में काव्य के लिए दिए जाने वाला प्रतिष्ठित महाकवि कन्हैयालाल सेठिया अवार्ड दिया जाएगा। यह अवार्ड महाकवि कन्हैयालाल सेठिया फाउंडेशन की ओर से दिया जाता है। यह अवॉर्ड महाकवि कन्हैयालाल सेठिया को साहित्य और रचना कर्म कि एक श्रद्धांजलि के तौर पर है। अवार्ड के तहत विजेता को सम्मान स्वरूप एक मोमेंट और 1 लाख रुपए नगद प्रदान किए जाएंगे। अवार्ड के लिए गठित कमेटी ने इस बार कवि, आलोचक, संपादक, अनुवादक और अकादमिक क्षेत्र में सक्रिय के सच्चिदानंद का चयन किया है। साहित्य अकादमी के भूतपूर्व सचिव रह चुके सच्चिदानंद के 21 काव्य संग्रह, 16 पुस्तकें और साहित्यिक आलोचना की किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं।

जेएलफ में देश दूनिया के दिग्गज करेंगे शिरकत

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में देश दूनिया की दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी। राजस्थानी भाषा के कवियों और साहित्यकारों को भी जेएलएफ में विशेष स्थान दिया गया है। विश्व की बेस्टसेलर किताबें लिख चुके लेखक भी जेएलएफ का हिस्सा बनें। टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोड्यूसर संजॉय के. रॉय नोबेल प्राइज विजेता अब्दुलरज़ाक गुरनाह, इंटरनेशनल बुकर प्राइज से सम्मानित गीतांजलि श्री, बुकर प्राइज विजेता शेहान करुनातिलक, मार्लोन जेम्स, बेर्नार्दीन एवारिस्तो, होवार्ड जैकबसन, बुकर प्राइज फाइनलिस्टनौ वायलेट बुलावायो व वीमेन’स प्राइज विजेता रुथ ओज़ेकी| नए साल में प्रवेश करते हुए, हम आपके लिए श्रेष्ठ लेखकों को लेकर आयेंगे, और शब्दों की ताकत का जश्न मनाएंगे शब्दों के उत्सव में नजर आएगें।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img