शरद पुरोहित, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले नए जिलों के गठन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कई नए जिलों का निर्माण केवल तुष्टीकरण के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने दूदू, केकड़ी, और सांचौर का उदाहरण देते हुए कहा, “यह कैसे उचित है कि एक-एक विधानसभा के जिले बना दिए गए हैं?” उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में आने पर ऐसे 6-7 जिलों को समाप्त करेगी, जिनकी आवश्यकता नहीं है।
जनप्रतिनिधियों को खुश करने का आरोप
राठौड़ ने आरोप लगाया कि तत्कालीन सरकार ने जनप्रतिनिधियों को खुश करने के लिए जिले बना दिए। उन्होंने कहा, “जनता इन नए जिलों से खुश नहीं है और विरोध कर रही है। हमारी पार्टी इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रही है और अध्ययन कर रही है।”
भीलवाड़ा में राठौड़ का दौरा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ 8 सितंबर को भीलवाड़ा पहुंचे। वहां उन्होंने जैन मुनि रामलाल जी महाराज के दर्शन किए और भाजपा जिला पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राठौड़ उदयपुर के लिए रवाना हो गए।
उपचुनाव पर भाजपा की तैयारी
मीडिया से बातचीत करते हुए राठौड़ ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा उपचुनावों के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि, उपचुनाव की तिथि की घोषणा के बाद ही पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।
विपक्ष पर कटाक्ष
राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष का काम केवल विरोध करना है। भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी की सदस्यता के विवाद पर राठौड़ ने कहा कि “हम दूध पीते हैं और कसरत करते हैं, तो इनका पेट क्यों दुखता है?” उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को मुद्दों की जगह सुझाव देने पर ध्यान देना चाहिए।