HomeUncategorizedलखनऊ सुपरजाइंट्स का जीत से आगाज, मार्क वुड की रफ्तार के आगे...

लखनऊ सुपरजाइंट्स का जीत से आगाज, मार्क वुड की रफ्तार के आगे दिल्ली कैपिटल्स हुई पस्त

- Advertisement -spot_img

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आईपीएल के 16वें सीजन में जीत के साथ आगाज किया है. लखनऊ में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से करारी शिकस्त दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन की बना सकी. लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए मार्क वुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए.

दिल्ली ने टॉस जीतते हुए गेंदबाजी का लिया फैसला

सुपर सैटरडे के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. लखनऊ सुपरजाइंट्स ने कप्तान केएल राहुल 12 रन का विकेट जल्द गवाया. इसके बाद लखनऊ के नियमित अंतराल में विकेट गिरते गए. दीपक हुड्डा 17 रन, क्रुणान पांड्या 12 रन, ज्यादा नहीं चल सके. हालांकि पूरन ने 36 रनों का योगदान दिया. वहीं दूसरे छोर पर कायले मायर्स ने तूफानी पारी खेलते हुए 38 गेंदों पर 7 छक्के और 2 चौकों की मदद से 73 रनों की पारी खेली. लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए. दिल्ली की ओर से खलील अहमद और चेतन साकरिया ने 2-2 विकेट लिए. जबकि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली.

लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई दिल्ली

194 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने तेज शुरूआत की. पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने 4 ओवर में ही टीम का स्कोर 40 रन के पार पहुंचा दिया. लेकिन इसके बाद गेंदबाजी के लिए आए मार्क वुड ने दिल्ली की कमर तोड़ दी. मार्क वुड ने पहले पृथ्वी शॉ 12 रन को बोल्ड किया वहीं अगली ही गेंद पर मिशेल मार्श को शून्य के स्कोर पर बोल्ड किया. सरफराज खान भी 4 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि राइली रूसो ने 30 रन का योगदान दिया. वहीं कप्तान डेविड वार्नर ने 56 रनों की पारी खेली. लेकिन ये अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना सकी. 

मार्क वुड ने ढहाया कहर

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 5वें ओवर में गेंद सौंपी मार्क वुड को. और कप्तान केएल राहुल का फैसला सही साबित हुआ. मार्क वुड ने 5वें ओवर की तीसरी गेंद बर पृथ्वी शॉ वहीं चौथी गेंद पर मिशेल मार्श को पवेलियन भेजा. इसके बाद मार्क वुड ने सरफराज, अक्षर पटेल और चेतन साकरिया का विकेट लिए. मार्क वुड ने 4 ओवर में 14 रन देते हुए 5 विकेट लिए. आवेश खान और रवि विश्नोई ने भी 2-2 विकेट लिए

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here