Homeक्राइमरोज डे को प्रेमी युगल ने बना दिया अपनी मौत का दिन,...

रोज डे को प्रेमी युगल ने बना दिया अपनी मौत का दिन, पोकरण में जिंदगी से तंग आकर खाई फांसी; जानिए मामला

पोकरण अस्पताल की मोर्चरी के आगे युगल प्रेमी के परिजन उदास बैठे हैं, वो विश्वास नही कर पा रहे है कि उनके बच्चों ने इस जिंदगी से तंग आकर अपने प्राणों को पेड़ पर लगे फांसी के फंदे के हवाले कर दिया।

- Advertisement -spot_img

कुलदीप छंगाणी, पोकरण /जैसलमेर। पोकरण अस्पताल की मोर्चरी के आगे युगल प्रेमी के परिजन उदास बैठे हैं, वो विश्वास नही कर पा रहे है कि उनके बच्चों ने इस जिंदगी से तंग आकर अपने प्राणों को पेड़ पर लगे फांसी के फंदे के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार जैसलमेर के लाठी थाना क्षेत्र के डेलासर गांव के पास एक खेत में प्रेमी युगल ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस जानकारी के अनुसार दोनो ने प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की है। लाठी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को नीचे उतारकर दोनों शवों को पोकरण अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने दोनों मृतको के परिजनों को सूचना दी। प्रेमी युगल के परिजन लंबे से समय से जैसलमेर के डेलासर गांव के पास नलकूप पर खेती बाड़ी का कार्य करते थे।

बताया जा रहा है कि लड़के की उम्र 22 साल तो वहीं लड़की की उम्र 18 साल बताई जा रही है। मृतक प्रेमी फलसूंड गांव का है तो वहीं प्रेमिका ओसियां की निवासी बताई जा रही है। पुलिस को किसी प्रकार का सुसाइड नोट नही मिला है। लाठी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here