Homeमुख्य समाचारराजनीतिलोकेश शर्मा ने गहलोत को दी स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह,...

लोकेश शर्मा ने गहलोत को दी स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह, बोले- ‘कुर्सी ने आपको छोड़ा…अब नौजवान चहरों को दे आर्शीवाद’

विधानसभा चुनाव की हार के बाद गहलोत को कठघरे में खड़े करने और उनके ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने गहलोत के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की.

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोविड के साथ स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है. जिसकी जानकारी खुद गहलोत ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी. जिसके बाद उनकी कुशलक्षेम में सोशल मीडिया पर पोस्ट की बाढ़ आ गई. इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव की हार के बाद गहलोत को कठघरे में खड़े करने और उनके ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट कर गहलोत के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की.

साथ ही उन्हें आराम करने की सलाह भी दी है. उन्होने कहा कि अब कुर्सी ने आपको छोड़ दिया है. इस उम्र में तमाम चिंता छोड़कर शारिरिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें. एक बार फिर लोकेश शर्मा ने नौजवान चेहरों को राजनीति में आने देने की नसीहत दी.

पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्च कर लिखा कि ‘आदरणीय आपका शुभचिंतक होने के नाते आपके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूँ इसलिए मेरा आग्रह है कि उम्र के इस पड़ाव पर अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. पिछले कई दशक से कांग्रेस और प्रदेश का भार अपने कन्धों पर उठाते हुए पूरी तरह से सिर्फ़ अपने राजनीतिक स्वास्थ्य का ही ध्यान रखा और उसे बखूबी बनाए भी रखा…’

उन्होने कहा कि ‘पूरे प्रदेश ने देखा कि चोटिल होने के बावज़ूद व्हील चेयर और अपने दोनों पैरों को सामने सहारे पर रखकर भी प्रदेश की लगातार सेवा की… ‘मैं कुर्सी छोड़ना चाहता हूँ लेकिन ये कुर्सी मुझे नहीं छोड़ रही’ कहते हुए जनहित और प्रदेशहित में अपनी ज़िम्मेदारी और कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे.’

लोकेश शर्मा ने आगे कहा कि ‘अब आपकी मंशा के अनुरूप कुर्सी ने भी आपको छोड़ दिया है तो इस उम्र में तमाम दूसरी चिंताओं को छोड़कर आपको शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए. क्यूंकि यहाँ प्रदेश में कांग्रेस के लिए कई नौजवान, होनहार, ऊर्जावान और काबिल चेहरे हैं. उन्हें अपना आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्रदान करिये ताकि भावी चुनौतियों का डटकर सामना कर सकें और कांग्रेस को मज़बूती से खड़ा कर सकें. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप शीघ्र स्वस्थ्य हों और दीर्घायु हों.’

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here