Homeभारतराजस्थानपीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, न्यायपालिका को...

पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, न्यायपालिका को भी और अधिक मर्यादित होने की आवश्यकता

- Advertisement -spot_img

जयपुर में दो दिवसीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने न्यायपालिका को और अधिक मर्यादित होने की सलाह दी है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा की पीठासीन अधिकारी न्यायपालिका का सम्मान करते हैं लेकिन न्यायपालिका को भी संविधान से मिली अधिकारों की मर्यादा रखनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि संसद और विधानसभाओं को और ज्यादा प्रभावी, जवाबदेह बनाने को लेकर सम्मेलन के सत्रों में चर्चा होगी। जनता की समस्याओं का समाधान तब ही हो सकता है जब विधायिका और कार्यपालिका लोगों के प्रति ज्यादा जवाबदेह और पारदर्शिता से काम करें।
दो दिवसीय सम्मेलन में इस मुद्दे पर अलग से सेशन में मंथन होगा। संविधान ने विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका का कार्य क्षेत्र और अधिकार को अच्छी तरह परिभाषित किया है। यह तीनों अंग संविधान की भावना के हिसाब से सामंजस्य से काम करें यह जरूरी है।

सम्मेलन के दौरान एक-दूसरे के कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप से बचते हुए आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने पर मंथन किया जाएगा। बिरला ने कहा कि सम्मेलन के दौरान देश के सभी विधानमंडलों को एक डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने के लिए ​विचार-विमर्श होगा। सभी विधानमंडलों के डिजिटल संसद प्लेटफार्म पर आने के बाद देश भर के विधायी निकायों में किए जा रहे इनोवेशन और सूचनाओं की जानकारी तत्काल मिल सकेगी।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here