Homeमुख्य समाचारराजनीतिइंतजार खत्म! कल होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग...

इंतजार खत्म! कल होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग 3 बजे शेड्यूल जारी करेगा; यहां मिलेगी पूरी जानकारी

लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार कल यानि शनिवार को खत्म होने वाला है। चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि 16 मार्च को दोपहर 3 बजे तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।

चौक टीम, जयपुर। लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार कल यानि शनिवार को खत्म होने वाला है। चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि 16 मार्च को दोपहर 3 बजे तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। इस दौरान आयोग कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी घोषणा करने जा रहा है। इसे ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।

कल होगा आम चुनाव के शेड्यूल का एलान

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बताया है कि आम चुनाव के साथ ही कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान भी शनिवार दोपहर करीब 3 बजे किया जाएगा। चुनाव तारीखों के एलान के साथ ही देश में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। 

दरअसल, शुक्रवार को ही चुनाव आयुक्तों ने कार्यभार संभाला है। नियुक्त निर्वाचन आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने शुक्रवार को अपना प्रभार संभाल लिया। दोनों पूर्व नौकरशाहों को बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था। वे मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के संबंध में हाल में एक नया कानून लागू होने के बाद, निर्वाचन आयोग में नियुक्त किए गए पहले सदस्य हैं।

कहां देख सकते हैं शेड्यूल?

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आप आयोग के सोशल मीडिया हैंडल या यूट्यूब पर देख सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान चौक के यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/results?search_query=rajasthan+chowk पर भी यह प्रेस कॉन्फ्रेंस देख सकते हैं। इसके अलावा बाद में शेड्यूल देखना चाहते हैं तो चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.eci.gov.in/ पर देख सकते हैं।

पिछली बार 7 चरणों में हुए थे चुनाव

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछली बार यानि 2019 में लोकसभा चुनाव सात चरणों में करवाए गए थे। पिछली बार 10 मार्च को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया था। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल और आखिरी चरण के लिए 19 मई को वोटिंग हुई थी। नतीजे 23 मई को आए थे। उस चुनाव के वक्त देश में 91 करोड़ से ज्यादा वोटर्स थे, जिनमें से 67 फीसदी ने वोट डाला था।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here