Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeभारतराजस्थानसाहित्य का उत्सव जेएलएफ हुआ शुरू, जयपुर में 23 जनवरी तक बिखरेगी...

साहित्य का उत्सव जेएलएफ हुआ शुरू, जयपुर में 23 जनवरी तक बिखरेगी शब्दों की रंगत

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल आज से शुरू हो चुका है। वर्ष 2023 के साहित्य समारोह में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाएं दस्तक देने जा रही हैं। जयपुर उनके स्वागत के लिए तैयार हैं। जेएलएफ में राजस्थानी वक्ता भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। आईकॉनिक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 16 संस्करण का आयोजन 19 से 23 जनवरी को होगा। होटल क्लार्क्स आमेर जयपुर में होने वाले आयोजन में साहित्य, लेखन और किताबी दुनिया की महत्वपूर्ण शख्सियत शामिल होंगी।

ख्यातनाम लेखक, साहित्यकार और गीतकार होंगे शामिल

जेएलएफ में विश्व की नामचीन हस्तियां भाग लेने जा रही है। नोबेल प्राइज से सम्मानित अब्दुलरज़ाक गुरनाह, इंटरनेशनल बुकर प्राइज विजेता गीतांजलि श्री, लेखिका और अनुवादक डेजी रॉकवेल, लेखिका दीप्ति कपूर, बुकर विजेता बेर्नार्दीन एवारिस्तो, लेखक सिद्धार्थ मुखर्जी, बुकर विजेता श्रीलंकाई लेखक शेहान करुनातिलक, गीतकार और लेखक गुलज़ार और शास्त्रीय संगीतकार हरिप्रसाद चौरसिया इस बार जयपुर के जेएलएफ में मौजूद रहेंगे।

35 भाषाओं का संगम

जयपुर में आयोजित हो रहे साहित्य के महाकुंभ में विभिन्न भाषाओं के रंग खुशबू बिखेंरेंगे। इनमें 21 भारतीय भाषाएं और 14 अंतरराष्ट्रीय भाषाएं शामिल होंगे। राजस्थान के साहित्यकारों को भी जेएलएफ में जगह दी गई है। टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोड्यूसर संजॉय के. रॉय का कहना है कि जेएलएफ की शुरूआत से लेकर अंत तक शब्दों की जादूगिरी देखने को मिलेगी। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल हमारे समय के विभिन्न मुद्दों को उठाने वाले तार्किक संवादों और ज्ञान का मंच है। लेखन के साथ पत्रकारिता और देश दुनिया के महत्वपूर्ण विषयों पर जेएलएफ का फोकस रहेगा। इस बार फेस्टिवल का फोकस जलवायु परिवर्तन, जियोपोलिटिक्स, रूस यूक्रेन विवाद, भारत चीन संबंधों, कृषि और ऊर्जा पर ध्यान रहेगा।

400 वक्ता दर्शाएगें मौजूदगी

फेस्टिवल अपने 16वें संस्करण में दुनिया के श्रेष्ठ लेखकों की मेजबानी करेगा। इसमें अब तक दुनिया भर के 5000 वक्ता और आर्टिस्ट आ चुके हैं। वर्ल्ड के 20 मिलियन से ज्यादा लोगों तक जेएलएफ की पहुंच हुई है। वर्ष 2023 में जेएलएफ के इस संस्करण में 400 वक्ताओं की मौजूदगी रहेगी। जो भारत सहित विभिन्न देशों से संबंधित है। फेस्टिवल में स्कूल आउटरीच प्रोग्राम एक बार फिर से अपनी मौजूदगी दर्शाएगा। जयपुर के 50 से अधिक संस्थानों के जरिए 5000 से अधिक बच्चों तक अपनी बात इस माध्यम से पहुंचेगी। इस प्रोग्राम का मकसद बुक रीडिंग, स्टोरी टेलिंग, इलस्ट्रेशन वर्कशॉप के जरिए विद्यार्थियों की अगली पीढ़ी तक लेखन को पहुंचाना है।

जेएलएफ-2023 के कुछ मुख्य सेशंस

द असेन्शीयल अब्दुलरज़ाक गुरनाह

अब्दुलरज़ाक गुरनाह इन कन्वर्सेशन विद एलेक्जेंड्रा प्रिंगल

सेवन मून्स ऑफ माली अलमेडा

शेहान करुणातिलका इन कन्वर्सेशन विद नंदिनी नायर

सस्टेनिंग डेमोक्रेसी; नर्चरिंग डेमोक्रेसी

शशि थरूर इन कन्वर्सेशन विद त्रिपुरदमन सिंह

ए पोयम ए डे: 365 कन्टेम्परेरी पोयम्स

गुलजार इन कन्वर्सेशन विद रक्षंदा जलील

इंडिपेंडेंस

चित्रा बनर्जी दिवाकरुणी इन कन्वर्सेशन विद आंचल मल्होत्रा

डेमोक्रेसी: द वॉर्प एंड द वेफ्ट

नवीन बी. चावला, रोनोजॉय सेन और यामिनी अय्यर इन कन्वर्सेशन विद मुकुलिका बनर्जी

इन्वेजन: इन्साइड रशिया वॉर ऑन यूक्रेन

ल्यूक हार्डिंग इन कन्वर्सेशन विद साइमन सेबैग मोंटेफियोर

रेत समाधि: टॉम्ब ऑफ सैंड

गीतांजलि श्री और डेज़ी रॉकवेल इन कन्वर्सेशन विद तनुज सोलंकी

अ कंट्री कॉल्ड चाईल्डहूड

दीप्ति नवल इन कन्वर्सेशन विद सुरीना नरूला

दाएरा एंड धनक: कम्पैनियन वॉल्यूम्ज ऑफ नज़्म बाय कैफ़ी आज़मी और जन निसार अख्तर

जावेद अख्तर और शबाना आजमी इन कन्वर्सेशन विद रक्षंदा जलील