Homeमुख्य समाचारदुनियाLiquor: की पेटियों की गिनतीचुनाव से पहले प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

Liquor: की पेटियों की गिनतीचुनाव से पहले प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

- Advertisement -spot_img

 Liquor:मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद से ही पुलिस और प्रशासन की टीम मुस्तैद नजर आ रही है। इसके साथ ही प्रदेश में चेकिंग अभियान भी जोरो से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे पर ग्राम सुमेला के पास सेल्स टैक्स की टीम ने एक ट्रक से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की Liquor जब्त की है। खास बात यह है कि अवैध Liquor की तस्करी दवा के नाम पर की जा रही थी।

Liquor:यह है पूरा मामला

शिवपुरी की सेल्स टैक्स कमिश्नर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध रूप से Liquor भरकर लुधियाना पंजाब से महाराष्ट्र ले जाई जा रही है। Liquor की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है. सूचना पर उन्होंने सहायक आयुक्त वाणिज्य कर जया शर्मा को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सूचना पर जब सेल्स टैक्स की टीम ने हाईवे पर संदिग्ध वाहन का पीछा करना शुरू किया और बदरवास के ग्राम सुमेला के पास ट्रक को रोक कर ट्रक की जाँच पड़ताल शुरू की। ट्रक ड्राइवर से जब ई वे बिल (बिल्टी) को चेक किया गया तो बिल के अनुसार ट्रक में दवा भरी हुई थी। सेल्स टैक्स की टीम ने ट्रक को खुलवा कर चेक किया तो उसमें दवा के स्थान पर Liquor निकली। सेल्स टैक्स की टीम ने ट्रक को जब्त कर थाने में रखवा दिया। इस अवैध Liquorकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

See also:अनोखी चोरी : लड़कियों का ग्रुप डिपार्टमेंटल स्टोर में घुसा, फ्रिज खोला और Chocolate चुराकर गायब, घटना सीसीटीवी में कैद

Liquor की पेटियों की गिनती

सहायक आयुक्त वाणिज्य कर जया शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि Liquor की पेटियों की गिनती पूरी होने के बाद ही पुलिस के माध्यम से तस्करी के मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी का कहना है कि टैक्स चोरी की गणना,Liquorकी एमआरपी और मार्केट वैल्यू के आधार पर तय की जाएगी। यह अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here